Hindi

भारत का दूसरा सबसे अमीर एक्टर, अमिताभ, सलमान सब पर पड़ता है भारी

Hindi

भारत का दूसरा सबसे अमीर एक्टर

ऋतिक रोशन भारत के दूसरे सबसे अमीर एक्टर हैं। कम से कम रिपोर्ट्स में तो यही दावा किया जाता है कि शाहरुख़ खान के बाद अगर किसी के पास सबसे ज्यादा संपत्ति है तो वे ऋतिक रोशन हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

कितनी है ऋतिक रोशन की प्रॉपर्टी

एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट की खबर के मुताबिक़, ऋतिक रोशन के पास 410 मिलियन डॉलर यानी तकरीबन 3417 करोड़ रुपए की संपत्ति है।

Image credits: Facebook
Hindi

कहां से होती है ऋतिक रोशन की कमाई?

ऋतिक रोशन फिल्मों के लिए 75-100 करोड़ रुपए लेते हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट की उनकी फीस 10-12 करोड़ रुपए है। वहीं सोशल मीडिया पर प्रमोशनल पोस्ट के लिए वे 4-5 करोड़ रुपए लेते हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

ऋतिक रोशन की खुद की कंपनी भी

ऋतिक रोशन स्पोर्ट वियर क्लॉदिंग ब्रांड HRX के मालिक हैं। इस कंपनी की कुल वैल्यू आज की तारीख में लगभग 200 करोड़ रुपए बताई जाती है।

Image credits: Facebook
Hindi

ऋतिक रोशन के घर भी करोड़ों रुपए के

ऋतिक के पास जुहू में पेंटहाउस है, जिसकी कीमत लगभग 97.50 करोड़ रुपए है। इसके अलावा वे तकरीबन 67.5 करोड़ कीमत वाले एक अन्य पेंटहाउस के मालिक भी हैं, जो जुहू वर्सोवा लिंक रोड पर है।

Image credits: Facebook
Hindi

ऋतिक रोशन के पास कई लग्जरी कारें

ऋतिक रोशन के पास कई लग्जरी कारें हैं। इनमें BMW, फोर्ड मस्तंग और मर्सिडीज जैसे ब्रांड्स शामिल हैं। ऋतिक के पास उनकी डिजाइनर वैनिटी वैन भी है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपए है।

Image credits: Facebook
Hindi

शाहरुख़ खान, अमिताभ बच्चन की नेट वर्थ

भारत के सबसे अमीर एक्टर शाहरुख़ खान है, जिनके पास $735 मिलियन (करीब ₹6124 करोड़) की संपत्ति है। $375 मिलियन (लगभग ₹3124.6 करोड़) संपत्ति के साथ अमिताभ बच्चन तीसरे स्थान पर हैं।

Image credits: Facebook

डेब्यू मूवी ने कमाए 2000 CR, इस एक्टर को अब तक नहीं मिला लीड रोल

राम चरण से तमन्ना भाटिया तक, ये हैं साउथ के 7 सफल बिजनेसमैन स्टार

बाज़ीगर बनी Team India ! हार के बाद बॉलीवुड सेलेब्रिटी का मिला सपोर्ट

5 फिल्मों से कराई 1600 करोड़ की कमाई, एक और धांसू मूवी रिलीज़ को तैयार