Hindi

5 फिल्मों से कराई 1600 करोड़ की कमाई, एक और धांसू मूवी रिलीज़ को तैयार

Hindi

Rajkumar Hirani का बर्थडे

बॉलीवुड डायरेक्टर राजकुमार हिरानी 20 नवंबर को 61 वां जन्मदिन मना रहे हैं। नागपुर में बचपन बिताने के बाद उन्होंने अपने फिल्मी करियर के लिए मुंबई को कर्मनगरी बनाया ।

Image credits: Twitter
Hindi

राजकुमार ने एडिटर के तौर पर की शुरुआत

राजकुमार हिरानी ने मुंबई आने से पहले पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट से पढ़ाई करने के बाद एडिटर के तौर पर काम करना शुरू किया था ।

Image credits: Twitter
Hindi

हिरानी की एडीटिंग ने फिल्मों को बनाया सुपरहिट

डायरेक्शन में आने से पहले राजकुमार हिरानी 'जब प्यार किया तो डरना क्या', 'मिशन कश्मीर' 'तेरे लिए' (Tere Liye 2001) जैसी फिल्मों की एडीटिंग की थी ।

Image credits: social media
Hindi

संजय दत्त की सफल वापसी

2006 में सीक्वल मूवी Lage Raho Munna bhai को महज 19 करोड़ रुपये में बनाया गया था । संजय दत्त- अरशद वारसी की इस मूवी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 126 करोड़ की कमाई की थी।

Image credits: Twitter
Hindi

लगे रहो मु्न्नाभाई बनी क्लासिक फिल्म

राजकुमार हिरानी ने साल 2003 में संजय दत्त, अरशद वारसी स्टारर Munna Bhai MBBS को डायरेक्ट किया था । महज 10 करोड़ में बनी मूवी ने 36 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Twitter
Hindi

आमिर, शरमन, माधवन की जोड़ी ने किया कमाल

साल 2009 में राजकुमार हिरानी ने 'आमिर खान' करीना कपूर को 3 Idiot में डायरेक्ट किया था । इस मूवी कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे।
 

Image credits: Twitter
Hindi

3 Idiot ने रचा इतिहास

3 इडियट महज 77 करोड़ के बजट से बनी थी । हिरानी का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोला था, इस फिल्म ने 350 करोड़ रुपयों की कमाई की थी ।

Image credits: social media
Hindi

आमिर खान के साथ पीके हुई सुपरहिट

राजकुमार हिरानी ने आमिर खान के साथ साल 2014 में 'पीके' (PK) बनाई थी । विवाद के बावजूद ये फिल्म सुपरिहट हुई थी ।

Image credits: Twitter
Hindi

पीके को बताया रिलीजन के खिलाफ

धर्म का माखौल उड़ाने वाली इस मूवी का बजट 122 करोड़ था। इस फिल्म ने उस समय 616 करोड़ रुपयों की कमाई की थी ।

Image credits: our own
Hindi

Sanju की लाइफ का सच देखने टूट पड़े दर्शक

साल 2018 में राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त की लाइफ पर बेस्ड Sanju का डायरेक्शन किया था । रणबीर कपूर ने संजय दत्त का हूबहू रोल निभाया था।

Image credits: Twitter
Hindi

शाहरुख खान को पहली बार डायरेक्ट करेंगे राजकुमार हिरानी

दिसंबर 2023 में राजकुमार हिरानी डंकी भी रिलीज़ के लिए तैयार है । ये शाहरुख खान की इस साल की तीसरी रिलीज़ होगी ।

Image credits: SOCIAL MEDIA

भारत की जीत पर कपड़े उतारना चाहती थी यह एक्ट्रेस, अब बोली- दिल टूट गया

सलमान खान ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, अब Tiger 3 इस मामले में सबसे कमाऊ

सलमान खान संग डेब्यू के बाद भी नहीं मिल रहा काम! छलका एक्ट्रेस का दर्द

World Cup फीवर के बीच 'Tiger 3' की सुनामी, 7 दिन में कमाए इतने करोड़