Bollywood

भारत की जीत पर कपड़े उतारना चाहती थी यह एक्ट्रेस, अब बोली- दिल टूट गया

Image credits: Rekha Boj Instagram

टीम इंडिया की हार पर एक्ट्रेस का दिल टूटा

वन डे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इससे अन्य भारतीयों की तरह तेलुगु एक्ट्रेस रेखा बोज का दिल भी टूट गया है।

Image credits: Rekha Boj Instagram

रेखा बोज ने टीम इंडिया को दी सांत्वना

रेखा बोज ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें लिखा है, "दिल टूट गया। फिर भी मेरा भारत महान। पूरे मेगा टूर्नामेंट के दौरान शानदार खेले।"

Image credits: Rekha Boj Instagram

रेखा बोज ने अपने बयान पर भी की बात

रेखा बोज ने अपने पुराने बयान पर भी बात की। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "भारत की जीत के आगे मेरा बयान कुछ भी नहीं है। दिल टूट गया।"

Image credits: Rekha Boj Instagram

भारत की जीत पर कपड़े उतारने का किया था ऐलान

कुछ दिनों पहले रेखा बोज ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि अगर भारतीय टीम वर्ल्डकप जीतती है तो वे विजाग बीच पर बिना कपड़ों के दौड़ लगाएंगी।

Image credits: Rekha Boj Instagram

रेखा बोज को किया गया था ट्रोल

रेखा बोज को उनके बयान के लिए इंटरनेट पर जमकर ट्रोल किया गया। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने उन्हें नसीहत देते हुए लिखा कि एक लड़की होने के नाते ऐसी बातें करने में उन्हें शर्म आनी चाहिए।

Image credits: Rekha Boj Instagram

कौन हैं रेखा बोज?

24 साल की रेखा बोज मूल रूप से तेलुगु सिनेमा की एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 'रंगीला', 'कलाया तस्माई नमः' और 'दामिनी विला' जैसी तेलुगु फिल्मों में काम किया है।

Image credits: Rekha Boj Instagram