गोवा में चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया (IFFI) में मंगलवार को सुपरस्टार सनी देओल पहुंचे। डायरेक्टर राजकुमार संतोषी भी इस दौरान उनके साथ थे।
FFI के मंच से राजकुमार संतोषी ने सनी देओल के बारे में ऐसा कुछ कह दिया कि वे इमोशनल हो गए। यहां तक कि वे अपने आंसू तक नहीं रोक पाए।
संतोषी ने डिस्कशन के दौरान कहा, "मेरा मानना है कि इंडस्ट्री ने सनी देओल के टैलेंट के साथ न्याय नहीं किया, लेकिन भगवान ने कर दिया।" यह सुनकर सनी देओल के आंसू बह निकले।
सनी देओल ने कहा, "मैं बेहद खुशकिस्मत था कि मैंने राहुल रवैल के साथ शुरुआत की। उन्होंने मुझे तीन खूबसूरत फ़िल्में दीं। कुछ चलीं, कुछ नहीं। लेकिन लोगों को वो फ़िल्में याद हैं।"
बकौल सनी, "ग़दर की सफलता के बाद मेरे स्ट्रगल का दौर शुरू हुआ। क्योंकि सब्जेक्ट्स और स्क्रिप्ट मुझे ऑफर नहीं हो रहे थे और चीजें काम नहीं कर रही थीं।"
सनी कहते हैं, " मैंने बीच में कुछ फ़िल्में की। लेकिन उनमें 20 साल का अंतर था। मैंने हार नहीं मानी। मैंने आगे बढ़ता रहा। मैं फिल्मों में आया, क्योंकि एक्टर बनना चाहता था, स्टार नहीं।"
सनी देओल की पहली फिल्म 1983 में आई 'बेताब' थी, जो सुपरहिट थी। उनकी पिछली फिल्म 'ग़दर 2' ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई, जिसने दुनियाभर में 650 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की।