Hindi

भरे इवेंट में रो पड़े सनी देओल! आखिर किस बात पर हो गए इमोशनल

Hindi

IFFI के मंच पर पहुंचे सनी देओल

गोवा में चल रहे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया (IFFI) में मंगलवार को सुपरस्टार सनी देओल पहुंचे। डायरेक्टर राजकुमार संतोषी भी इस दौरान उनके साथ थे।

Image credits: Twitter
Hindi

राजकुमार संतोषी ने किया सनी देओल को भावुक

FFI के मंच से राजकुमार संतोषी ने सनी देओल के बारे में ऐसा कुछ कह दिया कि वे इमोशनल हो गए। यहां तक कि वे अपने आंसू तक नहीं रोक पाए।

Image credits: Twitter
Hindi

राजकुमार संतोषी ने ऐसा क्या कहा सनी देओल के बारे में?

संतोषी ने डिस्कशन के दौरान कहा, "मेरा मानना है कि इंडस्ट्री ने सनी देओल के टैलेंट के साथ न्याय नहीं किया, लेकिन भगवान ने कर दिया।" यह सुनकर सनी देओल के आंसू बह निकले।

Image credits: Twitter
Hindi

सनी देओल ने की अपने करियर पर बात

सनी देओल ने कहा, "मैं बेहद खुशकिस्मत था कि मैंने राहुल रवैल के साथ शुरुआत की। उन्होंने मुझे तीन खूबसूरत फ़िल्में दीं। कुछ चलीं, कुछ नहीं। लेकिन लोगों को वो फ़िल्में याद हैं।"

Image credits: Twitter
Hindi

ग़दर की सफलता के बाद स्ट्रगल शुरू हुआ: सनी देओल

बकौल सनी, "ग़दर की सफलता के बाद मेरे स्ट्रगल का दौर शुरू हुआ। क्योंकि सब्जेक्ट्स और स्क्रिप्ट मुझे ऑफर नहीं हो रहे थे और चीजें काम नहीं कर रही थीं।"

Image credits: Twitter
Hindi

सनी देओल बोले- मैंने हार नहीं मानी

सनी कहते हैं, " मैंने बीच में कुछ फ़िल्में की। लेकिन उनमें 20 साल का अंतर था। मैंने हार नहीं मानी। मैंने आगे बढ़ता रहा। मैं फिल्मों में आया, क्योंकि एक्टर बनना चाहता था, स्टार नहीं।"

Image credits: Twitter
Hindi

सनी देओल का 40 साल का करियर

सनी देओल की पहली फिल्म 1983 में आई 'बेताब' थी, जो सुपरहिट थी। उनकी पिछली फिल्म 'ग़दर 2' ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई, जिसने दुनियाभर में 650 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की।

Image credits: Twitter

27 साल बाद आएगा इस सुपरहिट फिल्म का सीक्वल? सनी देओल ने किया बड़ा इशारा

खुद को कैसे जवान रखते हैं सलमान खान? 57 साल के एक्टर ने खोला राज

ये 10 फ़िल्में पहले हफ्ते हुईं 200 CR पार, सबसे ज्यादा खान सुपरस्टार की

कौन है वो सुपरस्टार जिसे फिल्में छोड़ इडली बेचने को कहा गया