Hindi

खुद को कैसे जवान रखते हैं सलमान खान? 57 साल के एक्टर ने खोला राज

Hindi

54वें IFFI में पहुंचे सलमान खान

सलमान खान मंगलवार को गोवा में चल रहे 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया यानी IFFI में पहुंचे, जहां उनकी भांजी अलिजेह की फिल्म 'फैरी' का प्रीमियर रखा गया था।

Image credits: Instagram
Hindi

सलमान ने खोला फिट और यंग रहने का राज

IFFI में सलमान खान से जब पूछा गया कि वे 57 साल की उम्र में फिट और युवा कैसे रहते हैं तो उन्होंने कहा, "यह बहुत ही मुश्किल है।"

Image credits: Instagram
Hindi

क्या है सलमान खान के फिट और युवा रहने का राज?

सलमान ने बातचीत में आगे कहा, "हर साल मैं दो बुरी चीजें छोड़ देता हूं और दो अच्छी चीजों को अपना लेता हूं। यह बेहद मुश्किल है।"

Image credits: Instagram
Hindi

सलमान खान ने की 'फैरी' के बारे में बात

सलमान खान ने IFFI में 'फैरी' के बारे में भी बताया। उनके मुताबिक़, फैरी अमीर बच्चों के बारे में है, जो पास होने और पैरेंट्स को प्राउड फील कराने के लिए धोखाधड़ी करते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

क्या सलमान खान ने भी एग्जाम में चीट किया

सलमान ने कहा, "मैंने कभी फैरी (एग्जाम के लिए धोखाधड़ी) नहीं किया। लेकिन मेरे आसपास के लोग करते थे।" उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कभी उनकी शिकायत नहीं की, बल्कि उनकी मदद की।

Image credits: Instagram
Hindi

कब रिलीज हो रही फैरी

सौमेंद्र पाधी के निर्देशन में बनी 'फैरी' 24 नवम्बर को रिलीज होगी। फिल्म से अलिजेह अग्निहोत्री डेब्यू कर रही हैं, जबकि इसमें जूही बब्बर और प्रसन्ना बिस्ट की भी अहम् भूमिका है।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई सलमान खान की 'टाइगर 3'

सलमान खान स्टारर 'टाइगर 3' बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई है। 12 नवम्बर को रिलीज हुई यह फिल्म भारत में 250 करोड़ और वर्ल्डवाइड लगभग 400 करोड़ रुपए कमा चुकी है।

Image credits: Instagram

ये 10 फ़िल्में पहले हफ्ते हुईं 200 CR पार, सबसे ज्यादा खान सुपरस्टार की

कौन है वो सुपरस्टार जिसे फिल्में छोड़ इडली बेचने को कहा गया

SRK-आमिर कर देते हां तो यह डिजास्टर मूवी होती खान तिकड़ी की पहली फिल्म

कौन हैं भारत की पहली एक्ट्रेस जिसकी फिल्मों ने की 3000 करोड़ की कमाई