सलमान खान मंगलवार को गोवा में चल रहे 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया यानी IFFI में पहुंचे, जहां उनकी भांजी अलिजेह की फिल्म 'फैरी' का प्रीमियर रखा गया था।
IFFI में सलमान खान से जब पूछा गया कि वे 57 साल की उम्र में फिट और युवा कैसे रहते हैं तो उन्होंने कहा, "यह बहुत ही मुश्किल है।"
सलमान ने बातचीत में आगे कहा, "हर साल मैं दो बुरी चीजें छोड़ देता हूं और दो अच्छी चीजों को अपना लेता हूं। यह बेहद मुश्किल है।"
सलमान खान ने IFFI में 'फैरी' के बारे में भी बताया। उनके मुताबिक़, फैरी अमीर बच्चों के बारे में है, जो पास होने और पैरेंट्स को प्राउड फील कराने के लिए धोखाधड़ी करते हैं।
सलमान ने कहा, "मैंने कभी फैरी (एग्जाम के लिए धोखाधड़ी) नहीं किया। लेकिन मेरे आसपास के लोग करते थे।" उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने कभी उनकी शिकायत नहीं की, बल्कि उनकी मदद की।
सौमेंद्र पाधी के निर्देशन में बनी 'फैरी' 24 नवम्बर को रिलीज होगी। फिल्म से अलिजेह अग्निहोत्री डेब्यू कर रही हैं, जबकि इसमें जूही बब्बर और प्रसन्ना बिस्ट की भी अहम् भूमिका है।
सलमान खान स्टारर 'टाइगर 3' बॉक्स ऑफिस पर हिट हो गई है। 12 नवम्बर को रिलीज हुई यह फिल्म भारत में 250 करोड़ और वर्ल्डवाइड लगभग 400 करोड़ रुपए कमा चुकी है।