सलमान खान, अनिल कपूर और जायद खान स्टारर फिल्म 'युवराज' की रिलीज को 15 साल हो गए हैं। 21 नवम्बर 2008 को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन सुभाष घई ने किया था।
रिपोर्ट्स की मानें तो 'युवराज' का निर्माण लगभग 48 करोड़ रुपए में हुआ था। जबकि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म नेट 16.89 करोड़ रुपए कमाकर डिजास्टर साबित हुई थी।
'युवराज' बॉलीवुड की मशहूर खान तिकड़ी यानी शाहरुख़ खान,आमिर खान और सलमान खान की पहली फिल्म हो सकती थी। लेकिन शाहरुख़ और आमिर ने रोल ठुकरा दिया था।
सुभाष घई 'युवराज' में आमिर खान को देवेन, शाहरुख़ खान को ज्ञानेश और सलमान खान को डैनी का रोल देना चाहते थे। लेकिन SRK और आमिर ने रोल ठुकराकर उनकी प्लानिंग पर पानी फेर दिया।
जब शाहरुख़ और आमिर ने ऑफर ठुकरा दिया तो सुभाष घई ने अक्षय कुमार को ज्ञानेश और सैफ अली खान को डैनी के रोल के लिए अप्रोच किया। लेकिन उन्होंने भी मना कर दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'युवराज' की शूटिंग के दौरान जायद खान 'ब्लू' की शूटिंग के सिलसिले में बहमास में फंस गए थे। इसके चलते सुभाष घई ने कुछ दिन की शूटिंग उनके डुप्लीकेट के साथ की थी।
'युवराज' मिथुन चक्रवर्ती और अनिल कपूर की साथ में पहली फिल्म थी। हालांकि, दोनों ने कहीं भी स्क्रीन शेयर नहीं की है।
‘युवराज’ की मुख्य हीरोइन कैटरीना कैफ थीं। उनके अलावा बोमन ईरानी और अंजन श्रीवास्तव जैसे कलाकार भी फिल्म में नजर आए थे।