Bollywood

SRK-आमिर कर देते हां तो यह डिजास्टर मूवी होती खान तिकड़ी की पहली फिल्म

Image credits: Facebook

सलमान खान की 'युवराज' के 15 साल

सलमान खान, अनिल कपूर और जायद खान स्टारर फिल्म 'युवराज' की रिलीज को 15 साल हो गए हैं। 21 नवम्बर 2008 को रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन सुभाष घई ने किया था।

Image credits: Facebook

48 करोड़ रुपए में बनी थी 'युवराज'

रिपोर्ट्स की मानें तो 'युवराज' का निर्माण लगभग 48 करोड़ रुपए में हुआ था। जबकि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म नेट 16.89 करोड़ रुपए कमाकर डिजास्टर साबित हुई थी।

Image credits: Facebook

खान तिकड़ी की पहली फिल्म हो सकती थी 'युवराज'

'युवराज' बॉलीवुड की मशहूर खान तिकड़ी यानी शाहरुख़ खान,आमिर खान और सलमान खान की पहली फिल्म हो सकती थी। लेकिन शाहरुख़ और आमिर ने रोल ठुकरा दिया था।

Image credits: Facebook

तीनों खांस को लेकर यह थी सुभाष घई की प्लानिंग

सुभाष घई 'युवराज' में आमिर खान को देवेन, शाहरुख़ खान को ज्ञानेश और सलमान खान को डैनी का रोल देना चाहते थे। लेकिन SRK और आमिर ने रोल ठुकराकर उनकी प्लानिंग पर पानी फेर दिया।

Image credits: Facebook

अक्षय कुमार-सैफ अली खान भी नहीं हुए 'युवराज' के लिए तैयार

जब शाहरुख़ और आमिर ने ऑफर ठुकरा दिया तो सुभाष घई ने अक्षय कुमार को ज्ञानेश और सैफ अली खान को डैनी के रोल के लिए अप्रोच किया। लेकिन उन्होंने भी मना कर दिया।

Image credits: Facebook

सुभाष घई ने जायद खान के डुप्लीकेट के साथ की शूटिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'युवराज' की शूटिंग के दौरान जायद खान 'ब्लू' की शूटिंग के सिलसिले में बहमास में फंस गए थे। इसके चलते सुभाष घई ने कुछ दिन की शूटिंग उनके डुप्लीकेट के साथ की थी।

Image credits: Facebook

अनिल कपूर-मिथुन चक्रवर्ती के साथ में पहली फिल्म

'युवराज' मिथुन चक्रवर्ती और अनिल कपूर की साथ में पहली फिल्म थी। हालांकि, दोनों ने कहीं भी स्क्रीन शेयर नहीं की है।

Image credits: Facebook

कैटरीना कैफ थी 'युवराज' की लीड हीरोइन

‘युवराज’ की मुख्य हीरोइन कैटरीना कैफ थीं। उनके अलावा बोमन ईरानी और अंजन श्रीवास्तव जैसे कलाकार भी फिल्म में नजर आए थे।

Image credits: Facebook