किसने खाई सलमान खान को बर्बाद करने की कसम? जानिए क्या है पूरा माजरा
Bollywood Nov 20 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
KRK ने खाई सलमान खान का करियर बर्बाद करने की कसम
स्वघोषित फिल्म क्रिटिक कमाल आर. खान उर्फ़ KRK ने कसम खाई है कि वे सलमान खान के करियर को बर्बाद कर डालेंगे।
Image credits: Facebook
Hindi
वर्ल्डकप में भारत की हार के बहाने KRK ने साधा निशाना
KRK ने वर्ल्डकप फाइनल में भारत की हार के बहाने सलमान खान पर निशाना साधा है। हालांकि, KRK ने सलमान का नाम नहीं लिया, लेकिन ऐसा कुछ इशारा किया, जो समझदार के लिए काफी है।
Image credits: Facebook
Hindi
KRK ने सलमान खान के लिए बुढ़ऊ जैसे शब्द लिखे
KRK ने अपने ट्वीट में लिखा है, "भारत 10 मैच जीता, लेकिन वर्ल्डकप नहीं। कोई बात नहीं। ऐसा लूजर ही बोल सकते हैं। यह बुढ़ऊ के साथ मेरी लड़ाई जैसा है।"
Image credits: Facebook
Hindi
उन्हें बर्बाद करने तक शांति से नहीं बैठूंगा : KRK
KRK ने आगे लिखा, "लेकिन अगर 'टाइगर बुड्ढा है' हिट है तो ठीक है। कभी नहीं।मैं लडूंगा और तब तक शांति से नहीं बैठूंगा, जब फिल्म (टाइगर 3) और उसके (सलमान) करियर को बर्बाद ना कर दूं।"
Image credits: Facebook
Hindi
पहले भी सलमान को रोड पर लाने कसम खा चुके KRK
2021 में जब सलमान खान ने KRK के खिलाफ मानहानि का मुकदमा किया था, तब भी KRK ने उन्हें सड़क पर लाने की कसम खाई थी।
Image credits: Facebook
Hindi
बॉक्स ऑफिस पर 'टाइगर 3' ने कितनी कमाई की?
12 नवम्बर को रिलीज हुई 'टाइगर 3' ने भारत में नेट 230.75 करोड़ रुपए और वर्ल्डवाइड 350 करोड़ रुपए से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। फिल्म में इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ भी हैं।