नए साल के पहले दिन इलियाना डिक्रूज ने एक वीडियो शेयर कर अपने चाहने वालों को सस्पेंस में छोड़ दिया है। उन्होंने संकेत दिया है कि वे फिर से प्रेग्नेंट हैं।
इलियाना वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "प्यार, शांति, दया। उम्मीद है कि 2025 में यही सब और भी बहुत कुछ होगा।"
इलियाना डिक्रूज ने वीडियो में 2025 के सभी महीने मेंशन किए हैं। इस दौरान अक्टूबर वाले महीने में वे प्रेग्नेंसी किट दिखा रही हैं, जिसे देख लोग उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगा रहे हैं।
इलियाना का वीडियो देख एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "क्या तुम फिर से प्रेग्नेंट हो?" एक यूजर का कमेंट है, "अक्टूबर का इंतज़ार है। बधाई हो।" कई लोगों ने रेड हार्ट की इमोजी शेयर की है।
इलियाना डिक्रूज ने मई 2023 में माइकल डोलन से शादी की और अगस्त 2023 में उनके बेटे का जन्म हुआ।
38 साल की इलियाना डिक्रूज 2006 से फिल्मों में काम कर रही हैं। हालांकि, उनकी पहली हिंदी फिल्म 'बर्फी' 2013 में आई थी। पिछली बार उन्हें 'दो और दो प्यार' में देखा गया था।