Hindi

डिलीवरी के 16 महीने बाद हीरोइन फिर प्रेग्नेट? वीडियो देख हैरान हुए लोग

Hindi

इलियाना डिक्रूज ने दिया प्रेग्नेंसी का संकेत

नए साल के पहले दिन इलियाना डिक्रूज ने एक वीडियो शेयर कर अपने चाहने वालों को सस्पेंस में छोड़ दिया है। उन्होंने संकेत दिया है कि वे फिर से प्रेग्नेंट हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इलियाना डिक्रूज की 2025 से उम्मीदें

इलियाना वीडियो शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "प्यार, शांति, दया। उम्मीद है कि 2025 में यही सब और भी बहुत कुछ होगा।"

Credits: Instagram
Hindi

वीडियो में इलियाना डिक्रूज ने दिखाई प्रेग्नेंसी किट

इलियाना डिक्रूज ने वीडियो में 2025 के सभी महीने मेंशन किए हैं। इस दौरान अक्टूबर वाले महीने में वे प्रेग्नेंसी किट दिखा रही हैं, जिसे देख लोग उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगा रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

इलियाना के वीडियो पर आए ऐसे कमेंट

इलियाना का वीडियो देख एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "क्या तुम फिर से प्रेग्नेंट हो?" एक यूजर का कमेंट है, "अक्टूबर का इंतज़ार है। बधाई हो।" कई लोगों ने रेड हार्ट की इमोजी शेयर की है।

Image credits: Instagram
Hindi

2023 में पहली बार मां बनी थीं इलियाना डिक्रूज

इलियाना डिक्रूज ने मई 2023 में माइकल डोलन से शादी की और अगस्त 2023 में उनके बेटे का जन्म हुआ।

Image credits: Instagram
Hindi

पिछली बार इस फिल्म में नज़र आई थीं इलियाना

38 साल की इलियाना डिक्रूज 2006 से फिल्मों में काम कर रही हैं। हालांकि, उनकी पहली हिंदी फिल्म 'बर्फी' 2013 में आई थी। पिछली बार उन्हें 'दो और दो प्यार' में देखा गया था।

Image credits: Instagram

ऐसे करोड़ों रुपए छापती हैं B-TOWN स्टार्स की पत्नी, जानें कौन हैं वो

वो फिल्म, जिसने बदला कियारा आडवाणी का मुकद्दर, FLOP से बनी BO क्वीन

वर्ल्डवाइड दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनी पुष्पा 2, जानें नंबर वन पर कौन?

136 करोड़ की मालकिन, फिर भी किराए के घर में क्यों रहती हैं विद्या बालन