Hindi

136 करोड़ की मालकिन, फिर भी किराए के घर में क्यों रहती हैं विद्या बालन

Hindi

46 साल की हुई विद्या बालन

विद्या बालन 46 साल की हो गईं हैं। विद्या का जन्म 1949 में मुंबई में हुआ था। विद्या ने कई हिट फिल्में दी हैं। 2024 में आई उनकी फिल्म भूल भुलैया 3 सुपरहिट रही।

Image credits: instagram
Hindi

विद्या बालन की करियर

विद्या बालन को अपने करियर के शुरुआत दौर में खूब रिजेक्शन झेला। उन्हें एक फिल्म हासिल करने के लिए 3 साल तक स्ट्रगल करना पड़ा था।

Image credits: instagram
Hindi

2005 में किया था विद्या बालन ने डेब्यू

विद्या बालन ने 2005 में आई फिल्म परिणीति से डेब्यू किया। सैफ अली खान के साथ वाली यह फिल्म हिट रही थी। फिर वे लगे रहो मुन्नाभाई में नजर आईं।

Image credits: instagram
Hindi

करोड़ों की मालिक हैं विद्या बालन

बात विद्या बालन की संपत्ति की करें तो वे करोड़ों की मालकिन हैं। रिपोर्ट्स की मानें विद्या के पास 136 करोड़ की मालकिन हैं।

Image credits: instagram
Hindi

किराए के घर में रहती हैं विद्या बालन

करोड़ों की मालकिन विद्या बालन किराए के घर में रहती है। दरअसल, उन्होंने अपना घर खरीदने के लिए कई बार कोशिश की लेकिन कोई पसंद नहीं आया। इसलिए किराए पर घर ही लेना पड़ा।

Image credits: instagram
Hindi

अपना फील नहीं हुआ- विद्या बालन

विद्या बालन ने बताया था कि कई घर देखें लेकिन किसी भी ऐसा फील नहीं हुआ कि वो अपना सा लगे। सही घर किस्मत से मिलता है और इसकी तलाश जारी है।

Image credits: instagram
Hindi

हर साल 10Cr कमाती है विद्या बालन

विद्या बालन सालाना 10 करोड़ रुपए कमाती हैं। उनकी हर महीने की इनकम करीब 1 करोड़ रुपए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

विद्या बालन की फीस

विद्या बालन एक फिल्म में काम करने के लिए 2-3 करोड़ चार्ज करतीं हैं। विद्या पिछले 4-5 साल से एक हिट का इंतजार कर रही थी, जो उन्हें भूल भुलैया 3 के रूप में 2024 में मिली।

Image credits: instagram

वो पाकिस्तानी खिलाड़ी, जिसने दी थी सोनाली बेंद्रे को किडनैप की धमकी!

डेढ़ माह में शूट, कमाई बजट से 30 गुना, कौन-सी है 43 साल पहले आई वो मूवी

वो एक्ट्रेस, जिसे कहा गया मनहूस,रातोंरात 12 फिल्मों से की गई थी बाहर

Dirty Picture के लिए विद्या बालन हुईं बदनाम ? Silk Smita बन पार की हद