वो एक्ट्रेस, जिसे कहा गया मनहूस,रातोंरात 12 फिल्मों से की गई थी बाहर
Bollywood Dec 31 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
vidya balan birthday
विद्या बालन 1 जनवरी 2025 को 46 साल में प्रवेश कर रही हैं। उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में हम पांच सीरियल से डेब्यू किया था।
Image credits: pinterest
Hindi
विद्या बालन का बुरा दौर
साल 2006 की फिल्म परिणीता से विद्या बालन ने बॉलीवुड में एंट्री की थी। इससे पहले उन्हें भयानक दौर से गुजरना पड़ा था।
Image credits: pinterest
Hindi
विद्या बालन का बुरा दौर
साल 2006 की फिल्म परिणीता से विद्या बालन ने बॉलीवुड में एंट्री की थी। इससे पहले उन्हें भयानक दौर से गुजरना पड़ा था।
Image credits: instagram
Hindi
इस वजह से बंद हुई थी मोहनलाल के साथ फिल्म
विद्या बालन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि साउथ सुपरस्टार मोहनलाल और डायरेक्टर कमन के साथ फिल्म साइन की थी। लेकिन दोनों के बीच विवाद हो गया। मूवी बंद हो गई।
Image credits: instagram
Hindi
12 फिल्मों पर लगा ग्रहण
इसके बाद उन्हें तकरीबन 12 फिल्मों के ऑफऱ मिले, किसी ना किसी वजह से ये सभी मूवी डिब्बा बंद हो गईं। इसके बाद सब उन्हें मनहूस कहने लगे थे।
Image credits: instagram
Hindi
विद्या खुद को मानने लगीं थी बदकिस्मत
तीन साल तक ऐसे हालात रहने के बाद विद्या बालन को खुद लगने लगा था कि वे मनहूस हैं, उनकी वजह से फिल्में डिब्बा बंद हो जाती है।
Image credits: instagram
Hindi
विद्या की सुपरहिट मूवी
विज्ञापनों में काम करने के दौरान उन्हें परिणीता ऑफर हुई, जो सुपरहिट हो गई।
Image credits: Social Media
Hindi
विद्या ने हासिल किया मुकाम
परिणीता के बाद विद्या बालन की लगे रहो मुन्ना भाई, हे बेबी, द डर्टी पिक्चर, भूल भुलैया, पा, इश्किया जैसी मूवी ने उन्हें टॉप एक्ट्रेस में शामिल करा दिया।