विद्या बालन 1 जनवरी 2025 को 46 वां जन्मदिन मना रही हैं। तमिल ब्राम्हण फैमिली में जन्मी विद्या एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, लेकिन मां तैयार नहीं थीं।
विद्या ने टीवी इंडस्ट्री में काम करने के लिए परिवार को मना लिया था। वे एकता कपूर के हम पांच में अपनी चुलबुली अदाओं से असर डालने में कामयाब हुईं थीं।
सिल्क स्मिता ने अपने दौर में बेहद हॉट, बोल्ड और इंटीमेट सीन देकर कोहराम मचा दिया था। हर युवा उनकी मूवी देखने के लिए एक्साइटेड रहता था।
सिल्क पर बनी मूवी 'द डर्टी पिक्चर' में विद्या बालन ने लीड रोल निभाया था। इसके लिए उन्होंने भी बेहद रिवीलिंग आउटफिट पहने थे। इस मूवी के बाद शालीन एक्ट्रेस अचानक बदनाम हो गई थीं।
'द डर्टी पिक्चर' फिल्म के लिए विद्या बालन को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। इस मूवी ने उन्हें टॉप एक्ट्रेस की कतार में ला खड़ा किया।
'द डर्टी पिक्चर' में सिल्क का किरदार निभाने के लिए विद्या बालन ने खुद की आदतों में कई सारे चेंजेस करने पड़े थे।
विद्या बालन को द डर्टी पिक्चर में विद्या बालन को अक्सर सिगरेट पीते हुए सीन देना पड़ता थे। वे दिन में लगभग 10 सिगरेट फूंक देती थी। बाद में वे चैन स्मोकर बन गईं।
विद्या बालन को हार्मोनल कंडीशन की बीमारी है, वे आसानी से अपना वजन कम नहीं कर सकती। ये जानते हुए भी उन्होंने द डर्टी पिक्चर के लिए अपना वजन बढ़ाया था