Dirty Picture के लिए विद्या बालन हुईं बदनाम ? Silk Smita बन पार की हद
Bollywood Jan 02 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
विद्या बालन का बर्थडे
विद्या बालन 1 जनवरी 2025 को 46 वां जन्मदिन मना रही हैं। तमिल ब्राम्हण फैमिली में जन्मी विद्या एक्ट्रेस बनना चाहती थीं, लेकिन मां तैयार नहीं थीं।
Image credits: instagram
Hindi
टीवी से की शुरुआत
विद्या ने टीवी इंडस्ट्री में काम करने के लिए परिवार को मना लिया था। वे एकता कपूर के हम पांच में अपनी चुलबुली अदाओं से असर डालने में कामयाब हुईं थीं।
Image credits: Instagram
Hindi
विद्या ने दिए हॉट और बोल्ड सीन
सिल्क स्मिता ने अपने दौर में बेहद हॉट, बोल्ड और इंटीमेट सीन देकर कोहराम मचा दिया था। हर युवा उनकी मूवी देखने के लिए एक्साइटेड रहता था।
Image credits: social media
Hindi
बिंदास लुक में दिखीं विद्या बालन
सिल्क पर बनी मूवी 'द डर्टी पिक्चर' में विद्या बालन ने लीड रोल निभाया था। इसके लिए उन्होंने भी बेहद रिवीलिंग आउटफिट पहने थे। इस मूवी के बाद शालीन एक्ट्रेस अचानक बदनाम हो गई थीं।
Image credits: social media
Hindi
विद्या को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
'द डर्टी पिक्चर' फिल्म के लिए विद्या बालन को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। इस मूवी ने उन्हें टॉप एक्ट्रेस की कतार में ला खड़ा किया।
Image credits: Social Media
Hindi
परिणीता एक्ट्रेस ने किए खुद में कई बदलाव
'द डर्टी पिक्चर' में सिल्क का किरदार निभाने के लिए विद्या बालन ने खुद की आदतों में कई सारे चेंजेस करने पड़े थे।
Image credits: social media
Hindi
विद्या बनी चेन स्मोकर
विद्या बालन को द डर्टी पिक्चर में विद्या बालन को अक्सर सिगरेट पीते हुए सीन देना पड़ता थे। वे दिन में लगभग 10 सिगरेट फूंक देती थी। बाद में वे चैन स्मोकर बन गईं।
Image credits: social media
Hindi
विद्या ने बढाया वेट
विद्या बालन को हार्मोनल कंडीशन की बीमारी है, वे आसानी से अपना वजन कम नहीं कर सकती। ये जानते हुए भी उन्होंने द डर्टी पिक्चर के लिए अपना वजन बढ़ाया था