Hindi

2024 की 10 सबसे डिजास्टर फ़िल्में, इनमें 3 अजय देवगन, एक अक्षय कुमार की

बॉलीवुड के लिए 2024 कुछ खास नहीं रहा। ज्यादातर फ़िल्में फ्लॉप और डिजास्टर साबित हुईं। जानिए 10 सबसे डिजास्टर फिल्मों के बारे में, जिनकी लिस्ट कोइमोइ ने जारी की है…

Hindi

10.उलझ

जान्हवी कपूर स्टारर इस फिल्म का निर्माण 35 करोड़ रुपए में हुआ था, जबकि यह कमाई महज 8.70 करोड़ रुपए ही कर पाई, जो बजट की सिर्फ 24.8 फीसदी रिकवरी है।

Image credits: Social Media
Hindi

9.द बकिंघम मर्डर्स

इस फिल्म में करीना कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपए था, जबकि बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई महज 9.50 करोड़ रुपए रही थी। यह बजट की 23.75 फीसदी रिकवरी है।

Image credits: Social Media
Hindi

8.युध्रा

सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन स्टारर इस फिल्म ने बजट के मुकाबले 22.7% यानी केवल 11.35 करोड़ रुपए कमाए थे। जबकि इस फिल्म का निर्माण 50 करोड़ रुपए में हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

7.मैदान

बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 50 करोड़ के कलेक्शन पर सिमटी इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए था। फिल्म में अजय देवगन ने मुख्य भूमिका निभाई है। यह बजट की 21.2 फीसदी रिकवरी है।

Image credits: Social Media
Hindi

6.बस्तर : द नक्सल स्टोरी

अदा शर्मा स्टारर इस फिल्म का बजट सिर्फ 15 करोड़ रुपए था और यह बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 2.90 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी। यह बजट की सिर्फ 19.33 फीसदी रिकवरी है।

Image credits: Social Media
Hindi

5.बड़े मियां छोटे मियां

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर यह फिल्म 350 करोड़ में बनी थी और इसने बजट की सिर्फ 18% रिकवरी की थी। फिल्म की कमाई 63 करोड़ रुपए रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

4.रुसलान

आयुष शर्मा स्टारर इस फिल्म का बजट 25 करोड़ रुपए था, जबकि इसकी कमाई महज 4.05 करोड़ रुपए रही। यह बजट की सिर्फ 16.2 फीसदी रिकवरी ही है।

Image credits: Social Media
Hindi

3.औरों में कहां दम था

अजय देवगन और तब्बू की इस फिल्म ने बजट की सिर्फ 12.2% रिकवरी की थी। 100 करोड़ में बनी यह फिल्म सिर्फ 12.20 करोड़ के कलेक्शन पर सिमट गई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

2.नाम

अजय देवगन स्टारर इस फिल्म का निर्माण 20 करोड़ में हुआ था। लेकिन इसकी कमाई बजट की सिर्फ 6 फीसदी 1.01 करोड़ रुपए रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

1.आई वॉन्ट टू टॉक

फिल्म के लीड हीरो अभिषेक बच्चन हैं। 40 करोड़ में बनी यह फिल्म की सिर्फ 5.35 फीसदी 2.14 करोड़ रुपए की रिकवरी ही कर पाई थी।

Image credits: Social Media

2025 में होगा एंटरटेनमेंट डबल, रिलीज होगी 5 सबसे महंगी फिल्में

आमिर खान ने सर्व किया पानी,SRK भी साधारण,ये क्या कह गईं बड़ी एक्ट्रेस

वो हादसा, जिसने कादर खान को विलेन से कॉमेडियन बनाया

New Year में Rakul Preet मचाएंगी BO पर गदर, 2025 में आ रहीं धांसू मूवी