Hindi

आमिर खान ने सर्व किया पानी,SRK भी साधारण,ये क्या कह गईं बड़ी एक्ट्रेस

Hindi

बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं आमिर-शाहरुख

आमिर और शाहरुख खान बॉलीवुड के दो बेहद उम्दा एक्टर हैं । उन्होंने अपनी एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री को भी मान-सम्मान दिलाया है।

Image credits: Social Media
Hindi

आमिर खान पर बोलीं सुजाता

यतीम, कंबलजीत प्रतिघात जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस सुजाता मेहता ने हिंदी रश के साथ इंटरव्यू में कहा कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट तो लोगों को पानी पिला चुके हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

किंग खान को बताया साधारण

गुनाहों का देवता की एक्ट्रेस सुजाता मेहता ने बताया कि शाहरुख खान भी बेहद साधारण दिखते हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

70-80 के दशक में सुजाता मेहता

सुजाता मेहता ने रजनीकांत, जीतेंद्र, सनी देओल,मिथुन चक्रवर्ती जैसे एक्टर के साथ काम किया है। वे आमिर खान और शाहरुख के व्यवहार को परख चुकी हैं। 

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

आमिर खान ने किया वेटर का काम?

सुजाता मेहता ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा कि वो मन एक्टर को तबसे जानती हैं, जब उनकी पहली फिल्म नहीं आई थी। वे थिएटर में लोगों को पानी भी परोसा करते थे, जहां उन्होंने शो किया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

चिटकर शो देखने आते थे आमिर खान

मिथुन की एक्ट्रेस  सुजाता मेहता ने बताया कि वो चिटकर शो कर रही थीं, वहां आमिर खान ट्रेनिंग के लिए आते थे। उन्होंने बैक स्टेज खूब मेहनत की है, यहां तक की लोगों को पानी भी पिलाया है।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

आमिर खान ने किया पूरा सम्मान

आमिर खान सक्सेस हासिल करने के बाद भी बहुत हंबल हैं, सुजाता ने एक घटना को याद करते हुए बताया कि एक शो में उन्होंने मुझे वैसा ही सम्मान किया जैसा धर्मेंद्र ने किया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

किंग खान ने एक नजर में पहचान लिया

सुजाता ने शाहरुख खान से अपनी मुलाकात के बारे में भी कहा कि फिल्म सिटी में वो मिले थे। सुपरस्टार बनने के बाद भी उन्होंने मुझे पहचान लिया, बहुत रिस्पेक्ट से बात की।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

SRK सीनियर की करते है रिस्पेक्ट

शाहरुख खान के बारे में सुजाता ने कहा कि वे एकदम साधारण इंसान हैं। बहुत मेहनती और अपने काम को लेकर फोकस करते हैं।

Image credits: SOCIAL MEDIA

वो हादसा, जिसने कादर खान को विलेन से कॉमेडियन बनाया

New Year में Rakul Preet मचाएंगी BO पर गदर, 2025 में आ रहीं धांसू मूवी

SRK संग दी सुपरहिट मूवी, धर्मेंद्र की बेटी ने मारा,फिर छोड़ा बॉलीवुड

2024 में री-रिलीज हुई ये धांसू फिल्में, TOP 10 में NO.1 पर इसका कब्जा