आमिर और शाहरुख खान बॉलीवुड के दो बेहद उम्दा एक्टर हैं । उन्होंने अपनी एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री को भी मान-सम्मान दिलाया है।
यतीम, कंबलजीत प्रतिघात जैसी फिल्मों की एक्ट्रेस सुजाता मेहता ने हिंदी रश के साथ इंटरव्यू में कहा कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट तो लोगों को पानी पिला चुके हैं।
गुनाहों का देवता की एक्ट्रेस सुजाता मेहता ने बताया कि शाहरुख खान भी बेहद साधारण दिखते हैं।
सुजाता मेहता ने रजनीकांत, जीतेंद्र, सनी देओल,मिथुन चक्रवर्ती जैसे एक्टर के साथ काम किया है। वे आमिर खान और शाहरुख के व्यवहार को परख चुकी हैं।
सुजाता मेहता ने अपने हालिया इंटरव्यू में कहा कि वो मन एक्टर को तबसे जानती हैं, जब उनकी पहली फिल्म नहीं आई थी। वे थिएटर में लोगों को पानी भी परोसा करते थे, जहां उन्होंने शो किया था।
मिथुन की एक्ट्रेस सुजाता मेहता ने बताया कि वो चिटकर शो कर रही थीं, वहां आमिर खान ट्रेनिंग के लिए आते थे। उन्होंने बैक स्टेज खूब मेहनत की है, यहां तक की लोगों को पानी भी पिलाया है।
आमिर खान सक्सेस हासिल करने के बाद भी बहुत हंबल हैं, सुजाता ने एक घटना को याद करते हुए बताया कि एक शो में उन्होंने मुझे वैसा ही सम्मान किया जैसा धर्मेंद्र ने किया था।
सुजाता ने शाहरुख खान से अपनी मुलाकात के बारे में भी कहा कि फिल्म सिटी में वो मिले थे। सुपरस्टार बनने के बाद भी उन्होंने मुझे पहचान लिया, बहुत रिस्पेक्ट से बात की।
शाहरुख खान के बारे में सुजाता ने कहा कि वे एकदम साधारण इंसान हैं। बहुत मेहनती और अपने काम को लेकर फोकस करते हैं।