Hindi

क्या Tamannaah Bhatia ने गुदवा लिया विजय का टैटू ? चुनी इतनी खास जगह

Hindi

विजय-तमन्ना का अफेयर

विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया बॉलीवुड के पॉपुलर कपल्स में शुमार किए जाते हैं। दोनों अपने रिश्ते को लेकर ओव्हर रिएक्ट नहीं करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

भाटिया-वर्मा ने कभी नहीं छिपाई रिलेशनशिप

विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया ने कभी अपने रिश्ते को छिपाने की कोशिश भी नहीं की है। दोनों की अट्रेक्टिव पिक्स वीडियो फैंस को एक्साइटेड कर देते हैं।

Image credits: social media
Hindi

विजय वर्मा ने समंदर की लहरों पर मनाया न्यू ईयर

विजय वर्मा ने न्यू ईयर सेलीब्रेशन की तस्वीरें शेयर की है। इसमें से एक तस्वीर ने फैंस का ध्यान खींचा है।

Image credits: @vijay varma
Hindi

बांह पर गुदवाया विजय नाम

विजय वर्मा के ठीक बगल में बैठे किसी की बांह दिखाई गई है। इसमें विजय नाम का टैटू गुदवाया है। हालांकि चेहरे को चालाकी से छिपा लिया गया है।

Image credits: @vijay varma
Hindi

क्या तमन्ना भाटिया का है हाथ ?

तमन्ना और विजय वर्मा के फैंस ने ये अनुमान लगाया है कि ये हाथ ‘आज की रात’ आयटम सॉन्ग की एक्ट्रेस का है।

Image credits: @vijay varma
Hindi

विजय वर्मा का ड्रेसअप

तस्वीरों में विजय प्रिंटेड टी-शर्ट और मैचिंग शॉर्ट्स के साथ ब्लैक कोऑर्डिनेटेड आउटफिट में नजर आ रहे हैं।

Image credits: @vijay varma
Hindi

कपल ने किया रॉक एंड रोल

विजय वर्मा के फ्रेंडस ने क्रूज पर न्यू ईयर का जमकर सेलीब्रेशन किया। इस दौरान कपल रोमांटिक मूड में नजर आए। 

Image credits: @vijay varma
Hindi

मनीष मल्होत्रा की मूवी में दिखेंगे विजय वर्मा

विजय अगली बार उल जलूल इश्क में फातिमा सना शेख, नसीरुद्दीन शाह और शारिब हाशमी के साथ दिखाई देंगे। विभु पुरी ने इसका डायरेक्शन किया है।

Image credits: @vijay varma

अमिताभ बच्चन-सनी देओल, कर्ज में डूबे थे 7 STARS, पाई-पाई को हुए मोहताज

बॉलीवुड के लिए मनहूस बना क्रिसमस! 7 साल में आईं 7 मूवी, एक भी हिट नहीं

2024 की 10 सबसे डिजास्टर फ़िल्में, इनमें 3 अजय देवगन, एक अक्षय कुमार की

2025 में होगा एंटरटेनमेंट डबल, रिलीज होगी 5 सबसे महंगी फिल्में