डेढ़ माह में शूट, कमाई बजट से 30 गुना, कौन-सी है 43 साल पहले आई वो मूवी
Bollywood Jan 01 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
'नदिया के पार' के 43 साल
ब्लॉकबस्टर फिल्म 'नदिया के पार' 43 साल पहले 1 जनवरी 1982 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म की शूटिंग सिर्फ डेढ़ महीने में पूरी हो गई थी। ज्यादातर हिस्सा गोमती नदी के किनारे शूट हुआ था।
Image credits: Social Media
Hindi
किसने किया था 'नदिया के पार' का निर्देशन
'नदिया के पार' का निर्माण ताराचंद बड़जात्या ने अपने बैनर राजश्री प्रोडक्शंस के तले किया था, जबकि इसके डायरेक्टर गोविंद मूनिस थे।
Image credits: Social Media
Hindi
'नदिया के पार' की स्टार कास्ट
'नदिया के पार' में सचिन पिलगांवकर, साधना सिंह, इंदर ठाकुर, मालती, लीला मिश्रा और शीला शर्मा जैसे कलाकारों ने अहम् रोल निभाए थे। फिल्म का संगीत रवीन्द्र जैन ने दिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
तीन भाषाओं की फिल्म है 'नदिया के पार'
'नदिया के पार' किसी एक भाषा की नहीं, बल्कि तीन भाषाओं की फिल्म है। इसमें हिंदी के साथ-साथ भोजपुरी और अवधी भाषा के डायलॉग्स और गाने भी सुनने को मिलते हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
कितना था 'नदिया के पार' का बजट
बताया जाता है कि 'नदिया के पार' का निर्माण 1982 में 18 लाख रुपए में हुआ था। जबकि फिल्म की कमाई के आंकड़े चौंकाने वाले हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
'नदिया के पार' ने कितनी कमाई की थी?
रिपोर्ट्स की मानें तो एक साधारण सी लव स्टोरी पर बेस्ड फैमिली ड्रामा ‘नदिया के पार’ की कमाई 5.4 करोड़ रुपए हुई थी। यह बजट के मुकाबले 30 गुना है।
Image credits: Social Media
Hindi
'नदिया के पार' का एक एक्टर आज भी एक्टिव
'नदिया के पार' की बाक़ी स्टारकास्ट के बारे में भले ही ज्यादा लोग ना जानते हों, लेकिन इसके लीड एक्टर सचिन पिलगांवकर आज भी एक्टिव हैं और मराठी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
'हम आपके हैं कौन' नदिया के पार पर बेस्ड थी
सूरज बडजात्या निर्देशित और सलमान खान और माधुरी दीक्षित ब्लॉकबस्टर स्टार ‘हम आपके हैं कौन’ ‘नदिया के पार’ पर ही बेस्ड थी, जो 1994 में रिलीज हुई थी।