Hindi

वो पाकिस्तानी खिलाड़ी, जिसने दी थी सोनाली बेंद्रे को किडनैप की धमकी!

Hindi

50 साल की हुई सोनाली बेंद्रे

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक सोनाली बेंद्रे 50 साल की हो गईं हैं। सोनाली का जन्म 1975 को मुंबई में हुआ था।

Image credits: instagram
Hindi

सोनाली बेंद्रे का डेब्यू

सोनाली बेंद्रे ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म आग से डेब्यू किया, जो 1994 में आई थी। डेब्यू के वक्त सोनाली की उम्र 19 साल थी।

Image credits: instagram
Hindi

हिट फिल्मों का हिस्सा रही सोनाली बेंद्रे

सोनाली बेंद्रे कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही, हालांकि, उन्होंने अपने दम पर कोई हिट फिल्म नहीं दी। उन्होंने बॉलीवुड के तीनों खान के साथ स्क्रीन शेयर की।

Image credits: instagram
Hindi

सोनाली पर फिदा पाकिस्तानी क्रिकेटर

सोनाली बेंद्रे की खूबसूरती का हर कोई दीवाना था। इन्हीं में से एक पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर भी रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सोनाली को पसंद करते थे शोएब अख्तर

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर सोनाली बेंद्रे को पसंद करते थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर सोनाली ने उनका प्रपोजल रिजेक्ट किया तो वे उन्हें किडनैप कर लेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

शोएब अख्तर ने दी थी सफाई

जब शोएब अख्तर ने सोनाली बेंद्रे को किडनैप करने की बात कही तो ये खूब वायरल हुई। बाद में उन्होंने सफाई दी थी कि ये उन्होंने मजाक में कहा था।

Image credits: instagram
Hindi

सोनाली बेंद्रे की फिल्में

सोनाली बेंद्रे ने दिलजले, मेजर साब, सरफरोश, हम साथ साथ हैं, सपूत, कहर, कीमत, जख्म, कल हो ना हो,दहक, अंगारे सहित कई फिल्मों में काम किया।

Image credits: instagram

डेढ़ माह में शूट, कमाई बजट से 30 गुना, कौन-सी है 43 साल पहले आई वो मूवी

वो एक्ट्रेस, जिसे कहा गया मनहूस,रातोंरात 12 फिल्मों से की गई थी बाहर

Dirty Picture के लिए विद्या बालन हुईं बदनाम ? Silk Smita बन पार की हद

क्या Tamannaah Bhatia ने गुदवा लिया विजय का टैटू ? चुनी इतनी खास जगह