Hindi

जानिए आदिपुरुष इवेंट में कृति सेनन ने पहनी कितने कैरेट गोल्ड की साड़ी

Hindi

कृति का ट्रेडिशनल लुक

9 मई को ग्रैंड लेवल पर 'आदिपुरुष' का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस दौरान कृति सेनन के ट्रेडिशनल लुक ने सबका ध्यान खींचा।

Image credits: Social Media
Hindi

कृति लगीं बेहद खूबसूरत

इस इवेंट में कृति फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला की व्हाइट और गोल्डन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Image credits: Social Media
Hindi

कॉटन फैब्रिक से बनी थी कृति की साड़ी

कृति की ये साड़ी डबल-ड्रेप विंटेज साड़ी थी, जिसे केरल के कॉटन फैब्रिक से बनाया गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

कृति की साड़ी पर गोल्ड का इस्तेमाल हुआ

इस साड़ी पर खादी ब्लॉक प्रिंट नजर आ रहे थे। खास बात यह है कि इसे बनाने में 24-कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

कृति के ब्लाउज पर कॉपर के फूल लगे

वहीं संदीप ने ये भी बताया है कि कृति के ब्लाउज में बने फूलों को बनाने में कॉपर के फूलों का इस्तेमाल किया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

काफी सिंपल थी कृति की साड़ी

कृति की ये साड़ी ऊपर से लेकर नीचे तक प्लेन थी, जबकि बॉर्डर पर की गई जरदोजी कढ़ाई उसे सुंदर बना रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

कृति ने 2 साड़ी से किया लुक कम्पलीट

कृति के लुक को कम्पलीट करने के लिए इस ऑफ-वाइट साड़ी के साथ एक और प्लीटेड साड़ी को ऐड किया गया था, जिसे उन्होंने एक कंधे पर कैरी किया हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

फैंस कर रहे कृति की तारीफ

फैंस ने भी कृति के इस लुक को खूब पसंद किया है। लोगों का कहना है कि वो रियल में मां सीता जैसी ही लग रही थीं।

Image credits: Social Media

2500 Cr का दांव 7 सुपरस्टार्स पर, BOX OFFICE का गेम पलटेंगे SRK-प्रभास

कौन हैं 'आदिपुरुष' के हनुमान, जो फिल्म में बिना मूंछ की दाढ़ी में दिखे

प्रियंका चोपड़ा का खुलासा, बताया पति निक के साथ कब करेंगी स्क्रीन शेयर

जानिए 8 न्यू मॉम्स के बारे में जो पहली बार सेलिब्रेट करेंगी मदर्स डे