9 मई को ग्रैंड लेवल पर 'आदिपुरुष' का ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस दौरान कृति सेनन के ट्रेडिशनल लुक ने सबका ध्यान खींचा।
इस इवेंट में कृति फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला की व्हाइट और गोल्डन साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
कृति की ये साड़ी डबल-ड्रेप विंटेज साड़ी थी, जिसे केरल के कॉटन फैब्रिक से बनाया गया था।
इस साड़ी पर खादी ब्लॉक प्रिंट नजर आ रहे थे। खास बात यह है कि इसे बनाने में 24-कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है।
वहीं संदीप ने ये भी बताया है कि कृति के ब्लाउज में बने फूलों को बनाने में कॉपर के फूलों का इस्तेमाल किया गया है।
कृति की ये साड़ी ऊपर से लेकर नीचे तक प्लेन थी, जबकि बॉर्डर पर की गई जरदोजी कढ़ाई उसे सुंदर बना रही थी।
कृति के लुक को कम्पलीट करने के लिए इस ऑफ-वाइट साड़ी के साथ एक और प्लीटेड साड़ी को ऐड किया गया था, जिसे उन्होंने एक कंधे पर कैरी किया हुआ था।
फैंस ने भी कृति के इस लुक को खूब पसंद किया है। लोगों का कहना है कि वो रियल में मां सीता जैसी ही लग रही थीं।
2500 Cr का दांव 7 सुपरस्टार्स पर, BOX OFFICE का गेम पलटेंगे SRK-प्रभास
कौन हैं 'आदिपुरुष' के हनुमान, जो फिल्म में बिना मूंछ की दाढ़ी में दिखे
प्रियंका चोपड़ा का खुलासा, बताया पति निक के साथ कब करेंगी स्क्रीन शेयर
जानिए 8 न्यू मॉम्स के बारे में जो पहली बार सेलिब्रेट करेंगी मदर्स डे