Bollywood

कौन हैं 'आदिपुरुष' के हनुमान, जो फिल्म में बिना मूंछ की दाढ़ी में दिखे

Image credits: Devdatta Nage Instagram

'आदिपुरुष' में हनुमान की अहम भूमिका

फिल्म 'आदिपुरुष' के ट्रेलर में अगर राम के बाद सबसे ज्यादा फोकस किसी पर किया गया है तो वह हनुमान हैं। यहां तक कि उन्हें फिल्म के सूत्रधार के रूप में तक दिखाया गया है।

Image credits: Devdatta Nage Instagram

'आदिपुरुष' में हनुमान का किरदार विवादित

फिल्म में हनुमान का किरदार कुछ हद तक विवादित है, जिसे टीजर में देखने के बाद कंट्रोवर्सी हो भी चुकी है। ट्रेलर में भी उन्हें बिना मूंछ की दाढ़ी में दिखाया गया है।

Image credits: Devdatta Nage Instagram

कौन बना 'आदिपुरुष' का हनुमान

आदिपुरुष में हनुमान का किरदार जिन्होंने निभाया है, उनका नाम है देवदत्त नागे। देवदत्त का जन्म महाराष्ट्र के अलीबाग़ में हुआ और वे फिलहाल मुंबई में रहते हैं।

Image credits: Devdatta Nage Instagram

टीवी शो से किया देवदत्त नागे ने डेब्यू

देवदत्त नागे ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2011 में आए टीवी शो 'वीर शिवाजी' से की थी। इसमें उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज के मित्र अप्रतिम योद्धा तानाजी मालुसरे की भूमिका निभाई थी।

Image credits: Devdatta Nage Instagram

मराठी शो से मिली देवदत्त को पहचान

देवदत्त नागे को पहचान मराठी शो 'जय मल्हार' से मिली थी, जो 2014-2017 तक टेलीकास्ट हुआ। इसमें उन्होंने भगवान खंडोबा का किरदार निभाया था।

Image credits: Devdatta Nage Instagram

देवदत्त नागे ने 2014 में फिल्मों में डेब्यू किया

देवदत्त नागे ने 2014 में रिलीज हुई मराठी फिल्म 'संघर्ष' से बड़े पर्दे पर कदम रखा। उनका बॉलीवुड डेब्यू भी इसी साल 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' से हुआ था।

Image credits: Devdatta Nage Instagram

देवदत्त नागे ने इन हिंदी फिल्मों में किया काम

देवदत्त नागे ने 'सत्यमेव जयते' और 'तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर' में भी बतौर अभिनेता काम किया है। 'आदिपुरुष' उनकी चौथी बॉलीवुड फिल्म है, जो 16 जून को रिलीज होगी।

Image credits: Devdatta Nage Instagram