क्या Adipurush का लीक ट्रेलर होगा रिलीज या मेकर्स खेलेंगे दूसरा दांव
Bollywood Jun 02 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
रिलीज से पहले लीक हुआ Adipurush का ट्रेलर
सोमवार को हैदराबाद में आदिपुरुष का ग्रैंड ट्रेलर लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया। इस मौके पर फिल्म की लीड स्टारकास्ट प्रभास और कृति सेनन मौजूद थे।
Image credits: instagram
Hindi
Adipurush ट्रेलर के रिकॉर्डेड वीडियो वायरल
हैदराबाद में दिखाए गए आदिपुरुष के ट्रेलर के कई रिकॉर्डेड वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। अब सवाल यह उठ रहा है कि मेकर्स क्या लीक ट्रेलर को लॉन्च करेंगे।
Image credits: instagram
Hindi
क्या Adipurush के ट्रेलर में होगा कोई फेरबदल
Adipurush का ट्रेलर लॉन्च होने से पहले ही लीक हो गया है। अब सवाल यह कि क्या मेकर्स फिल्म के ट्रेलर में कोई फेरबदल करेंगे। फिलहाल मेकर्स की तरफ से कोई नई जानकारी सामने नहीं आई है।
Image credits: instagram
Hindi
इतने बजे रिलीज होगा Adipurush का ट्रेलर
आदिपुरुष का ट्रेलर 9 मई को मुंबई में रिलीज किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रेलर को दोपहर 1.53 बजे रिवील किया जाएगा। फिल्म की टीम मुंबई पहुंच चुकी है।
Image credits: instagram
Hindi
Adipurush के VFX में भारी बदलाव
बता दें कि अक्टूबर में जब Adipurush का टीजर रिलीज किया गया था तो इसके VFX को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया था। इसके बाद इसमें काफी चेंजेज किए गए।
Image credits: instagram
Hindi
100 करोड़ में हुआ Adipurush के VFX में चेंज
रिपोर्ट्स की मानें तो Adipurush के टीजर की आलोचना के बाद मेकर्स ने इसके VFX में चेंज करने का फैसला लिया था। इस पर करीब 100 करोड़ रुपए खर्च किए गए।
Image credits: instagram
Hindi
500 करोड़ के बजट में बनी है Adipurush
खबरों की मानें तो फिल्म Adipurush को ओम राउत ने करीब 500 करोड़ के बजट में तैया किया है। इस 500 करोड़ में 100 करोड़ VFX के और जुड़ गए हैं।
Image credits: instagram
Hindi
Adipurush ट्रेलर लॉन्च में शामिल होगी स्टारकास्ट
मुंबई में होने वाले Adipurush के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में फिल्म की लीड स्टारकास्ट प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह मौजूद रहेंगे। फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत हैं।