कौन से हैं वो 7 सीन जो प्रभास की Adipurush के लीक ट्रेलर में आए नजर
Bollywood Jun 02 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
हैदराबाद इवेंट के बाद लीक हुआ Adipurush का ट्रेलर
सोमवार को हैदराबाद में फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर लॉन्च इवेंट आयोजित किया गया। हालांकि, इस इवेंट के बाद के ट्रेलर के सोशल मीडिया पर लीक कर दिया गया।
Image credits: instagram
Hindi
Adipurush ट्रेलर लीक में वनवास का सीन
आपको बता दें कि Adipurush का जो ट्रेलर लीक किया गया है, उसमें राम, लक्ष्मण और सीता के वनवास का जाने का सीन दिखाया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
सबरी के झूठे बेर खाते दिखे राम-लक्ष्मण
प्रभास की फिल्म Adipurush के लीक हुए ट्रेलर के एक सीन में राम और लक्ष्मण को सबरी के झूठे बेर खाते नजर आ रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
आदिपुरुष लीक ट्रेलर में हनुमान मिलन
डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष के लीक ट्रेलर में हनुमान मिलन का सीन भी दिखाया गया है। यह सीन काफी इमोशनल है।
Image credits: instagram
Hindi
आदिपुरुष लीक ट्रेलर में सीता माता का सीन
प्रभास की फिल्म आदिपुरुष के ट्रेलर के लीक सीन में एक सीन सीता माता का है। इस सीन में हनुमान जी सीता माता के पास अंगूठी लेकर पहुंचते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
आदिपुरुष ट्रेलर से लीक हुआ लंका दहन की सीन
आदिपुरुष के लीक ट्रेलर से लंका दहन का सीन भी देखने को मिल रहा है। बता दें कि फिल्म में सैफ अली खान लंकेश का रोल प्ले कर रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
आदिपुरुष लीक ट्रेलर में दिखा जड़ी-बूटी वाला सीन
कृति सेनन और प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का जो ट्रेलर लीक हुआ है उसमें जड़ी-बूटी वाला सीन भी देखने को मिल रहा है। हनुमान जी जड़ी-बूटी का पहाड़ उठा लाते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
आदिपुरुष लीक ट्रेलर में वानर सेना की लंका पर चढ़ाई
आदिपुरुष के लीक हुए ट्रेलर की बात करें तो इसमें वानर सेना को लंका पर चढ़ाई करते भी दिखाया गया है। बता दें कि फिल्म 16 जून को रिलीज होगी।