एक्टर इंदर कुमार की 51वीं बर्थ एनिवर्सरी है। मारवाड़ी परिवार में जन्में इंदर ने वैसे तो कई फिल्में की लेकिन बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाए।
पढ़ाई-लिखाई पूरी करने के बाद इंदर कुमार ने फिल्मों में किस्मत आजमाने को सोची। राजू कारिया उनके मेंटर थे, जिन्होंने उन्हें प्रोड्यूसर्स से मिलवाया।
दर कुमार की डेब्यू फिल्म मासूस थी, जिसमें उनकी हीरोइन आयशा जुल्का थी। हालांकि, फिल्म खास नहीं चली। इसके बाद वे और मूवीज में नजर आए।
इंदर कुमार के करियर में उस वक्त ब्रेक लग गया जब वे फिल्म मसीहा की शूटिंग के दौरान स्टंट करते वक्त हेलीकॉप्टर से गिर गए थे। उनकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी।
इंदर कुमार ने लाइफ में 3 शादियां कीं थीं। पहली शादी उन्होंने अपने मेंटर राजू कारिया की बेटी सोनल से की। ये शादी 5 महीने भी नहीं चली और वे प्रेग्नेंट पत्नी को छोड़कर चले गए।
इंदर कुमार ने कमलजीत कौर से दूसरी शादी की, जो 2 महीने भी नहीं चली और तलाक हो गया। फिर उन्होंने पल्लवी श्रॉफ से शादी की, जो आखिरी वक्त तक उनकी पत्नी रही।
इंदर कुमार ने खल्लास गर्ल के नाम से फेमस ईशा कोप्पिकर को लंबे समय तक डेट किया। हालांकि, ये रिश्ता भी जुड़ने से पहले टूट गया।
कहा जाता है कि 2014 में एक मॉडल ने इंदर कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया था कि फिल्मों में रोल दिलाने का वादा कर उनका रेप किया। पुलिस ने उन्हें अरेस्ट भी किया था।
रेप का आरोप लगने के बाद बॉलीवुड स्टार्स ने उनसे दूरी बना ली थी। उस वक्त उनकी बेटी 15 महीने की थी और उनके पास न दोस्त और न ही पैसा और कोई काम था।
इंदर कुमार ने खिलाड़ियों का खिलाड़ी, बागी, कुंवारा, मां तुझे सलाम, हथियार, पेइंग गेस्ट, वॉन्टेड जैसी फिल्मों में काम किया। वे कुछ टीवी सीरियलों में भी नजर आए।