Hindi

1 मूवी ने कमाए 3650 CR, देश की इन 7 फिल्मों का BO कलेक्शन 17490 करोड़

Hindi

मौजूदा दौर में दंगल है सबसे बड़ी हिट मूवी

भारत में फिल्मों का हिट के पैमाना टिकट कलेक्शन से होने वाली कमाई है। यूं बॉलीवुड मवी दंगल 2 हज़ार करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाली इकलौती मूवी है।

Image credits: facebook
Hindi

मुगले- ए- आज़म की कमाई से दंगल अभी भी दूर

मुद्रा स्फीति को Well Adjust करें तो दंगल नहीं बल्कि मुगले- ए- आज़म भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है।

Image credits: facebook
Hindi

60 के दशक की सबसे बड़ी मूवी

के आसिफ द्वारा डायरेक्ट मुगले- ए- आज़म साल 1960 में थिएटर में रिलीज़ हुई, इस मूवी ने उस दौर में 10 करोड़ रुपये से कुछ अधिक की कमाई की थी ।

Image credits: facebook
Hindi

मुगले-ए- आज़म ने 3 हज़ार करोड़ से ज्यादा की कमाई

साल 2023 के आंकड़ों के लिए मुद्रास्फीति को एडजस्ट करने पर मुगले-ए- आज़म की कमाई 3650 करोड़ रुपये बैठती है । ये किसी भी इंडियन फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई है।

Image credits: facebook
Hindi

मुगले-ए- आज़म के लिए बढ़ी टिकट का रेट

1960 में सबसे महंगे टिकट 1.50 रुपये के थे और मौजूदा दौर में औसत टिकट की कीमत 200 रुपये से अधिक है।

Image credits: facebook
Hindi

मुगले- ए-आज़म की टिकट हुईं ब्लैक

मुगले- ए -आज़म की टिकटों की मांग इतनी ज्यादा थी कि कई टिकट ब्लैक में 100 रुपये (आज लगभग 4000 रुपये) तक बेचे गए थे।

Image credits: facebook
Hindi

शोले ने की बंपर कमाई

कमाई के हिसाब से भारत की दूसरी सबसे सफल मूवी शोले है। मुद्रास्फीति को रिकाउंट करने पर इसकी कुल कमाई 2800 करोड़ रुपये है।

Image credits: social media
Hindi

आमिर खान स्टरार दंगल 2650 करोड़ रुपये कमाई के साथ तीसरे स्थान पर है।

Image credits: instagram
Hindi

बाहुबली 2: द कन्क्लूजन

कल्कि 2898 एडी स्टार प्रभास की बाहुबली 2: द कन्क्लूजन 2170 करोड़ रुपये रुपए कमाए हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कल्ट क्लासिक मूवी मदर इंडिया 2120 करोड़ रुपये रुपए कमाए हैं।

Image credits: social media
Hindi

सलमान खान की हम आपके हैं कौन 2100 करोड़ रुपये रुपए कमाए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे ने 2000 करोड़ रुपये की कमाई की है।

-

Image Credits: facebook