Hindi

भारत के सबसे अमीर फिल्म मेकर,12800 करोड़ के मालिक,कभी बेचते थे टूथब्रश

Hindi

रोनी स्क्रूवाला की नेटवर्थ

बॉलीवुड के सबसे अमीर फिल्म मेकर रोनी स्क्रूवाला अब पॉप्युलर रियलिटी शो ( शार्क टैंक इंडिया ) में जज के रूप में दिखाई देंगे । उनकी कुल नेटवर्थ 12,800 करोड़ रुपये है।

Image credits: social media
Hindi

टी सीरीज के भूषण कुमार से ज्यादा नेटवर्थ

फोर्ब्स के अनुसार, स्क्रूवाला की संपत्ति 12,800 करोड़ रुपये (1.5 बिलियन डॉलर ) है, जो उन्हें आदित्य चोपड़ा, करन जौहर, भूषण कुमार, एकता कपूर, साजिद नाडियाडवाला से आगे खड़ा करती है।

Image credits: social media
Hindi

भारत के सबसे अमीर फिल्म मेकर

आरएसवीपी फिल्म्स ( RSVP Films) के चेयरमेन और यूटीवी मोशन पिक्चर्स के पूर्व बॉस रोनी स्क्रूवाला हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अमीर फिल्म मेकर हैं।

Image credits: social media
Hindi

इंटरनेशनल पब्लिसर्स की रिपोर्ट

पिछले कुछ वर्षों में, रोनी स्क्रूवाला को टाइम, एस्क्वायर और फॉर्च्यून जैसे पब्लिसर्स ने भारत के सबसे प्रभावशाली और शक्तिशाली लोगों में नॉमिनेट किया है।

Image credits: social media
Hindi

टूथब्रश बेचकर की बिजनेस की शुरुआत

रोनी स्क्रूवाला ने 70 के दशक में एक छोटा बिजनेस शुरु किया था । उन्होंने टूथब्रश निर्माता के रूप में शुरुआत की थी ।

Image credits: social media
Hindi

केबल टीवी नेटवर्क के बिजनेस अपनी

रोनी ने साल 1981 में केबल टीवी बिजनेस के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी। साल 1990 में, केवल 37,000 रुपये के इंवेस्टमेंट के साथ, उन्होंने यूटीवी की नींव रखी थी ।

Image credits: social media
Hindi

यूटीवी ने बनाई कई सुपरहिट फिल्में

यूटीवी ने अपने शुरुआती दिनों में शांति और सी हॉक्स जैसे टीवी शो के साथ-साथ स्वदेस, जोधा अकबर, फैशन, बर्फी, चेन्नई एक्सप्रेस और कई अन्य फिल्मों का प्रोडक्शन किया था।

Image credits: social media
Hindi

रोनी स्क्रूवाला ने बेची अपनी हिस्सेदारी

रोनी स्क्रूवाला ने साल 2012 में कंपनी में अपनी ज्यादातर हिस्सेदारी डिज्नी को एक अरब में बेच दी थी।

Image credits: Getty
Hindi

RSVP Movies की स्थापना

साल 2014 में, स्क्रूवाला ने आरएसवीपी मूवीज़ की स्थापना की, जिसने उरी और केदारनाथ जैसी फिल्मों का प्रोडक्शन किया है।

Image credits: Getty
Hindi

फिल्में ही नहीं कई बिजनेस में किया इंवेस्टमेंट

फिल्म निर्माता केवल फिल्मों का निर्माण ही नहीं करते है बल्कि अपग्रेड, यूस्पोर्ट्स और अनलियाज़र ( UpGrad, Usports Unliazer ) में भी उनका बड़ा इंवेस्टमेंट है।

Image credits: Getty
Hindi

भारत के सबसे रईस फिल्म मेकर

फिल्म प्रोडक्शन के साथ उनके ये बिजनेस उन्हें 12,800 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति के साथ भारत का सबसे अमीर फिल्म निर्माता बनाता है।

Image credits: Getty

'सैम बहादुर' में विक्की कौशल को मिली इतनी FEES, जानें बाकी की रकम

आखिर क्यों 2023 की महाडिजास्टर बनी ये फिल्म, डायरेक्टर ने खुद बताई वजह

इंदिरा गांधी से सरदार पटेल तक, सैम बहादुर के ट्रेलर में दिखे ये किरदार

भयानक हैं Tiger 3 में सलमान खान-कैटरीना कैफ के एक्शन, बना डाला रिकॉर्ड