द लेडी किलर महाडिजास्टर फिल्म के डायरेक्टर अजय बहल ने फिल्म को अधूरी रिलीज करने के बारे में खुलासा किया है।
बहल ने ट्राइड एंड रिफ्यूज्ड प्रोडक्शंस की फिल्म रिव्यू वीडियो में खुलासा किया कि फिल्म अधूरी बनी है। उन्होंने ये भी बताया कि वे कौन से हिस्से थे जो कभी नहीं दिखाए गए ।
बहल ने बताया कि 117 पेज की पटकथा के 30 पेज कभी शूट नहीं किए गए थे। बड़ी संख्या में कनेक्टिंग सीन पिक्चराइज नहीं किए जा सके थे।
अर्जुन और भूमि के रोमांटिक सीन, भूमि की शराब पर डिपेंडेंसी, अजरुन की फंसने और सब कुछ खो देने और शहर से दूर जाने के तमाम सीन शूट ही नहीं किए गए थे। फिल्म में आत्मा ही नहीं थी ।
अजय ने आगे कहा, "तो इसमें कोई सरप्राइजिंग बात नहीं है कि फिल्म बिखरी हुई लगती है। दर्शकों का किरदारों के साथ जुड़ना मुश्किल हो जाता है।
बहल ने अफवाहों के बारे में बता करते हुए कहा कि, द लेडीकिलर की शूटिंग करना बेहद खऱाब एक्सपीरिएंस था।
अर्जुन और भूमि के साथ काम करने में उन्हें बेहद खुशी हुई है। उन्होंने फिल्म के लिए अपना हंड्रेड परसेंट दिया था । प्राब्लम कहीं और से जनरेट हुई थी । ये बिल्कुल अलग कहानी है।"
रिपोर्ट्स के मुताबिक, द लेडी किलर भूमि,अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई है।।Sacnilk ने यह भी बताया कि पूरे भारत में पहले दिन इस मूवी के केवल 293 टिकट बिके।
अजय बहल द्वारा डायरेक्ट, द लेडी किलर एक थ्रिलर है जिसमें भूमि पेडनेकर और अर्जुन कपूर लीड रोल में हैं। यह फिल्म 3 नवंबर को राज कुंद्रा की यूटी69 के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।