Hindi

आखिर क्यों 2023 की महाडिजास्टर बनी ये फिल्म, डायरेक्टर ने खुद बताई वजह

Hindi

द लेडी किलर बनी महाडिजास्टर

द लेडी किलर महाडिजास्टर फिल्म के डायरेक्टर अजय बहल ने फिल्म को अधूरी रिलीज करने के बारे में खुलासा किया है।

Image credits: Youtube
Hindi

अजय बहल का बड़ा खुलासा

 बहल ने ट्राइड एंड रिफ्यूज्ड प्रोडक्शंस की फिल्म रिव्यू वीडियो में खुलासा किया कि फिल्म अधूरी बनी है। उन्होंने ये भी बताया कि वे कौन से हिस्से थे जो कभी नहीं दिखाए गए ।

Image credits: Youtube
Hindi

फिल्म का एक चौथाई हिस्सा नहीं हुआ शूट

बहल ने बताया कि 117 पेज की पटकथा के 30 पेज कभी शूट नहीं किए गए थे। बड़ी संख्या में कनेक्टिंग सीन पिक्चराइज नहीं किए जा सके थे।

Image credits: Youtube
Hindi

शूट ही नहीं हुआ क्लाइमेक्स

अर्जुन और भूमि के रोमांटिक सीन, भूमि की शराब पर डिपेंडेंसी, अजरुन की फंसने और सब कुछ खो देने और शहर से दूर जाने के तमाम सीन शूट ही नहीं किए गए थे। फिल्म में आत्मा ही नहीं थी ।

Image credits: Youtube
Hindi

इस वजह से कनेक्ट नहीं कर पाए दर्शक

अजय ने आगे कहा, "तो इसमें कोई सरप्राइजिंग बात नहीं है कि फिल्म बिखरी हुई लगती है। दर्शकों का किरदारों के साथ जुड़ना मुश्किल हो जाता है।

Image credits: Youtube
Hindi

दे लेडी किलर मेकर ने किया निराश

बहल ने अफवाहों के बारे में बता करते हुए कहा कि, द लेडीकिलर की शूटिंग करना बेहद खऱाब एक्सपीरिएंस था। 

Image credits: Youtube
Hindi

अर्जुन कपूर, भूमि ने किया शानदार काम

अर्जुन और भूमि के साथ काम करने में उन्हें बेहद खुशी हुई है। उन्होंने फिल्म के लिए अपना हंड्रेड परसेंट दिया था । प्राब्लम कहीं और से जनरेट हुई थी । ये बिल्कुल अलग कहानी है।"

Image credits: Youtube
Hindi

देशभर में महज 38 हज़ार रुपए कमाए

रिपोर्ट्स के मुताबिक, द लेडी किलर भूमि,अर्जुन के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई है।।Sacnilk ने यह भी बताया कि पूरे भारत में पहले दिन इस मूवी के केवल 293 टिकट बिके।

Image credits: Youtube
Hindi

The Lady Killer और यूटी69 का था मुकाबला

अजय बहल द्वारा डायरेक्ट, द लेडी किलर एक थ्रिलर है जिसमें भूमि पेडनेकर और अर्जुन कपूर लीड रोल में हैं। यह फिल्म 3 नवंबर को राज कुंद्रा की यूटी69 के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

Image Credits: social media