India vs Pak: गदर मचा दिया, सनी देओल, करीना ने टीम इंडिया को किया चीयर
Bollywood Oct 14 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
पाक के खिलाफ बड़ी जीत
टीम इंडिया ने पाकिस्तान के 192 रन का पीछा करते हुए 7 विकेट से बड़ी जीत हासिल की है।
Image credits: social media
Hindi
सेलेब्स ने दी बधाई
भारत की जीत पर अजय देवगन, करीना कपूर, सनी देओल, आयुष्मान खुराना समेत कई एक्टर ने टीम इंडिया को बधाई दी है।
Image credits: social media
Hindi
पाकिस्तान पर जीत से खुश हुए लोग
पाकिस्तान के साथ मैच हमेशा टफ होता है। लेकिन 14 अक्टूबर को खेले गए मैच में भारत ने एकतरफा जीत हासिल करके फैंस को बड़ा गिफ्ट दिया है।
Image credits: social media
Hindi
सनी देओल
गदर 2 स्टार सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया पर इस जीते के लिए लिखा, पर "#हिंदुस्तान जिंदाबाद गदर मचा दिया हमारे #मेनइनब्लू ने आज क्रिकेट के मैदान में।
Image credits: Social Media
Hindi
अनिल कपूर
"भारत पाकिस्तान पर जीत के बाद अनिल कपूर ने लिखा, क्या मैच है, क्या जीत है!"
Image credits: instagram
Hindi
अजय देवगन
अजय देवगन ने अपने एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "बेस्ट बॉलिंग, बेस्ट बॉलिंग अटैक, बेस्ट बल्लेबाजी लाइन-अप, हमारे पास यह सब है !World Cup Trophy..... हम आ गए हैं।"
Image credits: Getty
Hindi
आयुष्मान खुराना
आयुष्मान खुराना ने कहा "खेल की हर फील्ड में दिखा पूरा डेडीकेशन । टॉप लिस्ट में। बेहतरीन खेला टीम इंडिया।" उन्होंने कैप्शन में Ind Vs Pak और World Cup2023 हैशटैग भी शामिल किए ।
Image credits: Social Media
Hindi
करीना कपूर खान
करीना कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भारतीय प्लेयर्स के एक्साइटमेंट बढ़ाया । उन्होंने लिखा, "बधाई हो टीम इंडिया। आप हमें हमेशा प्राउड फील कराते हैं।"
Image credits: instagram
Hindi
रितेश देशमुख
रितेश देशमुख ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "अहमदाबाद में शेर दहाड़ चुके हैं... जय हिंद!!!!! आज क्या अद्भुत जीत है - #TeamIndia आप हमारा गौरव हैं!!