देश की वो सबसे महंगी मूवी, जिसने डायरेक्टर का करियर ही ख़त्म कर दिया!
Bollywood Nov 25 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
देश की वो महंगी फिल्म, जो महाडिजास्टर रही
2005 में बॉलीवुड में 'ताज महल: एन इटरनल लव स्टोरी' नाम से एक फिल्म बनी थी। इसे उस वक्त की सबसे महंगी फिल्म बताया जाता है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही थी।
Image credits: Social Media
Hindi
कितने करोड़ में बनी थी फिल्म 'ताज महल'
ख़बरों की मानें तो 'ताज महल: एन इटरनल लव स्टोरी' का निर्माण तकरीबन 50 करोड़ रुपए के बजट में हुआ था। इस रकम ने इसे उस साल की सबसे महंगी फिल्मों में खड़ा कर दिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
'ताज महल: एन इटरनल लव स्टोरी' की स्टार कास्ट
'ताज महल : एन इटरनल लव स्टोरी' की स्टार कास्ट में कबीर बेदी, सोनिया जहान, मनीषा कोइराला, अरबाज़ खान, वकौर शेख, राहिल आजम और पूजा बत्रा आदि शामिल थे।
Image credits: Social Media
Hindi
किसने बनाई थी 'ताज महल: एन इटरनल लव स्टोरी'
फ़िरोज़ खान और संजय खान के भाई अकबर खान ने 'ताज महल: एन इटरनल लव स्टोरी' को डायरेक्ट किया था, जबकि मोहफ़िज़ हैदर, फातिमा मीर और राजीव मिर्जा के साथ वे इस के निर्माता भी थे।
Image credits: Social Media
Hindi
'ताज महल: एन इटरनल लव स्टोरी' ने कितनी कमाई की थी
इस फिल्म को भारत-पाकिस्तान समेत दुनियाभर में रिलीज किया गया था। फिल्म ने भारत में लगभग 21 करोड़ और ओवरसीज में करीब 10 करोड़ रुपए कमाए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
फिल्म की फजीहत देख डायरेक्टर ने फिर कोई मूवी ना बनाई
'ताज महल' का इतना बुरा प्रदर्शन देख डायरेक्टर अकबर खान ने निर्देशन से तौबा कर लिया। यह 'हादसा' के बाद उनकी डायरेक्टर के तौर पर दूसरी फिल्म थी।