2005 में बॉलीवुड में 'ताज महल: एन इटरनल लव स्टोरी' नाम से एक फिल्म बनी थी। इसे उस वक्त की सबसे महंगी फिल्म बताया जाता है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही थी।
ख़बरों की मानें तो 'ताज महल: एन इटरनल लव स्टोरी' का निर्माण तकरीबन 50 करोड़ रुपए के बजट में हुआ था। इस रकम ने इसे उस साल की सबसे महंगी फिल्मों में खड़ा कर दिया था।
'ताज महल : एन इटरनल लव स्टोरी' की स्टार कास्ट में कबीर बेदी, सोनिया जहान, मनीषा कोइराला, अरबाज़ खान, वकौर शेख, राहिल आजम और पूजा बत्रा आदि शामिल थे।
फ़िरोज़ खान और संजय खान के भाई अकबर खान ने 'ताज महल: एन इटरनल लव स्टोरी' को डायरेक्ट किया था, जबकि मोहफ़िज़ हैदर, फातिमा मीर और राजीव मिर्जा के साथ वे इस के निर्माता भी थे।
इस फिल्म को भारत-पाकिस्तान समेत दुनियाभर में रिलीज किया गया था। फिल्म ने भारत में लगभग 21 करोड़ और ओवरसीज में करीब 10 करोड़ रुपए कमाए थे।
'ताज महल' का इतना बुरा प्रदर्शन देख डायरेक्टर अकबर खान ने निर्देशन से तौबा कर लिया। यह 'हादसा' के बाद उनकी डायरेक्टर के तौर पर दूसरी फिल्म थी।