SRK के करियर का सबसे बड़ा धब्बा है यह मूवी! BO पर 1 करोड़ भी ना कमा पाई
Bollywood Nov 25 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
शाहरुख खान की फिल्म, जो 1 करोड़ से कम के कलेक्शन पर सिमटी
शाहरुख खान की फिल्में आज की तारीख में 1000 करोड़+का कलेक्शन कर रही हैं। लेकिन उन्होंने एक ऐसी फिल्म भी दी है, जो लाइफ टाइम 1 करोड़ रूपए भी नहीं कमा पाई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
कौनसी है शाहरुख खान भी वह फिल्म, जो महा डिजास्टर रही
यह फिल्म है 'ये लम्हे जुदाई के'। फिल्म में शाहरुख खान के साथ रवीना टंडन भी लीड रोल में थीं। फिल्म का निर्देशन वीरेंद्र नाथ तिवारी ने किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
10 साल अधर में अटकी रही थी 'ये लम्हे जुदाई के'
ये लम्हे जुदाई के अजय देवगन की हालिया रिलीज 'नाम' की तरह अधर में अटकी रही थी। 1994 में यह फिल्म लगभग - लगभग बन कर तैयार हो गई थी। लेकिन यह रिलीज 2004 में हो पाई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
आखिर क्यों अटक गई थी 'ये लम्हे जुदाई के' ?
बताया जाता है कि 1994 में डायरेक्टर और लीड एक्टर्स SRK - रवीना के बीच कोई विवाद हो गया था। दोनों स्टार्स ने डबिंग से इनकार कर दिया था। इसी वजह से फिल्म अधर में अटकी रही।
Image credits: Social Media
Hindi
बॉडी डबल के साथ फिर से शूट करनी पड़ी थी फिल्म
2003 में वीरेंद्र नाथ तिवारी ने नई स्टार कास्ट और बॉडी डबल और कहानी के मॉडिफिकेशन के साथ फिल्म को दोबारा शूट किया। इसके बाद इस फिल्म को 9 अप्रैल 2004 को रिलीज की गई थी।
Image credits: Social Media
Hindi
बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा था 'ये लम्हे जुदाई के' का प्रदर्शन
बॉक्स ऑफिस इंडिया की मानें तो इस फिल्म ने पहले दिन महज 13 लाख रुपए कमाए थे, जबकि भारत में इसका कुल कलेक्शन 86 लाख रुपए रहा था।