Hindi

4 नामों वाली वो हीरोइन, जिसकी मां कहती थी- काश तू पैदा होते ही मर जाती

Hindi

46 साल की हुई बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन

बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत 46 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 25 नवम्बर 1978 को मुंबई में हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

एक-दो नहीं, चार नाम वाली हीरोइन हैं राखी सावंत

राखी सावंत संभवतः बॉलीवुड की इकलौती हीरोइन होंगी, जिनके एक-दो नहीं, बल्कि चार नाम सामने आ चुके हैं। वे पैदा किसी और नाम से हुईं और फिल्मों के लिए उन्होंने कुछ और नाम रखा।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या है राखी सावंत का असली नाम

खुद को सेक्स सिंबल के रूप में स्थापित कर राखी सावंत के नाम से पहचान बनाने वाली इस एक्ट्रेस का असली नाम नीरू सावंत है, जो उनकी मां ने उन्हें पैदा होने पर दिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

राखी सावंत ने फिल्मों में एंट्री भी अलग नाम से ली थी

राखी 1997 में 'अग्निचक्र' से फिल्मों में आईं। पहली फिल्म के लिए उन्होंने रूही सावंत नाम अडॉप्ट किया था। बाद में उन्होंने 'जोरू का गुलाम' और 'मैं हूं ना' जैसी फिल्मों में काम किया।

Image credits: Social Media
Hindi

नीरू से रूही और फिर राखी कैसे बन गईं सावंत?

राखी नीरू से रूही फिल्मों में एंट्री के लिए बनीं। लेकिन वे रूही से राखी क्यों बन गईं, इसका खुलासा उन्होंने खुद आज तक नहीं किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

राखी सावंत ने शादी के लिए भी बदला था नाम

राखी सावंत ने जुलाई 2023 में आदिल खान से शादी की और इसके लिए उन्होंने अपना नाम राखी सावंत से राखी सावंत फातिमा रख लिया था।

Image credits: Social Media
Hindi

राखी सावंत का सरनेम भी सौतेले बाप का!

राखी के असली पिता के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।  उनकी मां जया भेड़ा ने पुलिस कांस्टेबल आनंद सावंत से दूसरी शादी की और अपने बच्चों (ऊषा, राखी और राकेश) को उनका सरनेम दे दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

राखी की मां कोसती थी- काश! तू पैदा होते ही मर जाती

राखी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके विवादों से उनकी मां इतनी गुस्सा हो गई थीं कि एक बार कोसते हुए बोली थीं, "ये सब क्या है? काश कि तू पैदा होते ही मर जाती।"

Image credits: Social Media
Hindi

दो बार शादी कर चुकीं राखी सावंत

राखी सावंत कभी अभिषेक अवस्थी संग प्यार में थीं। फिर टीवी पर एलेश परुजनवाला से उनकी सगाई हुई और टूटी। वे दीपक कलाल संग अफेयर में रहीं। रितेश और आदिल खान संग उनकी असफल शादी रही।

Image credits: Social Media

भूल जाएंगे पलक तिवारी को जब देखेंगे राशा थडानी का ऐसा किलर लुक, 8 PIX

अभिषेक बच्चन की 10 महाडिजास्टार फिल्में, तीन तो 5 CR भी नहीं कमा पाई

6 हीरोइन ने रियल लाइफ में DON को दिया दिल, फिर हुआ B-Town से पत्ता साफ

मूवी मिल नहीं रहीं, फिर विवेक ओबेरॉय ने कैसे बना ली 1200CR की संपत्ति!