भूल जाएंगे पलक तिवारी को जब देखेंगे राशा थडानी का ऐसा किलर लुक, 8 PIX
Hindi

भूल जाएंगे पलक तिवारी को जब देखेंगे राशा थडानी का ऐसा किलर लुक, 8 PIX

रवीना टंडन की 19 साल की बेटी राशा थडानी ने नया फोटोशूट करवाया है।
Hindi

रवीना टंडन की 19 साल की बेटी राशा थडानी ने नया फोटोशूट करवाया है।

Image credits: instagram
राशा थडानी के नए फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
Hindi

राशा थडानी के नए फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Image credits: instagram
फोटोशूट में राशा थडानी का एकदम ग्लैमरस और किलर लुक देखने मिल रहा है।
Hindi

फोटोशूट में राशा थडानी का एकदम ग्लैमरस और किलर लुक देखने मिल रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

हर फोटो में राशा थडानी बेहद खूबसूरत और गॉर्जियस नजर आ रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बता दें कि राशा थडानी अभी 19 साल की है और काफी सुर्खियों में रहती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

राशा थडानी इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटोज शेयर करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बता दें कि राशा थडानी भी मां की तरह बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

राशा थडानी की पहली फिल्म आजाद है, जो जनवरी 2025 में रिलीज होगी।

Image credits: instagram

अभिषेक बच्चन की 10 महाडिजास्टार फिल्में, तीन तो 5 CR भी नहीं कमा पाई

6 हीरोइन ने रियल लाइफ में DON को दिया दिल, फिर हुआ B-Town से पत्ता साफ

मूवी मिल नहीं रहीं, फिर विवेक ओबेरॉय ने कैसे बना ली 1200CR की संपत्ति!

वो एक टाइटल, जिस पर बनी 5 फ़िल्में, 4 बार मनहूस साबित हुआ!