फिल्म इंडस्ट्री में फिल्मों के टाइटल का रिपीट होना कोई बड़ी बात नहीं है। ऐसे कई टाइटल हैं, जिन पर एक से ज्यादा फिल्में बन चुकी हैं।
एक फिल्म ऐसी भी है, जो दो या तीन बार नहीं, बल्कि पांच बार एक ही नाम से बन चुकी है। खास बात यह है कि एक एक्टर ने तो इस नाम वाली दो फिल्मों में काम किया है।
यह फिल्म है 'बाजी'। इस टाइटल वाली पांच फ़िल्में बीते 73 साल में बन चुकी हैं। लेकिन एक को छोड़ बाकी 4 फिल्मों के लिए यह टाइटल पनौती साबित हुआ है। जानिए चारों फिल्मों के बारे में...
'बाजी' टाइटल वाली पहली फिल्म 1951 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन गुरुदत्त ने किया था और देव आनंद इसके प्रोड्यूसर थे। फिल्म में देव आनंद और गीता बाली की मुख्य भूमिका थी।
1968 में रिलीज हुई 'बाज़ी' का निर्देशन मोनी भटाचार्य ने किया था और इस फिल्म में धर्मेन्द्र, वहीदा रहमान , जॉनी वॉकर और हेलन की अहम् भूमिका थी।
धर्मेन्द्र को लीड रोल में लेकर डायरेक्टर एन. सिप्पी ने 'बाजी' बनाई, जो 1984 में रिलीज हुई थी। फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, रेखा, रंजीता और शक्ति कपूर की भी अहम् भूमिका थी।
डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर 1995 में 'बाजी' नाम से फिल्म लेकर आए, जिसमें आमिर खान लीड रोल में थे। फिल्म में ममता कुलकर्णी, परेश रावल और आशीष विद्यार्थी की भी अहम् भूमिका थी।
2021 में भी 'बाजी' नाम से एक फिल्म आई, जो बंगाली भाषा की एक्शन फिल्म थी। अंशुमान पाठक निर्देशित इस फिल्म में जीत और मिमी चक्रवर्ती की मुख्य भूमिका थी।
पांच बार बनी 'बाजी' में से सिर्फ 19951 में आई 'बाजी' वो फिल्म थी, जो सुपरहिट रही। बाकी चारों फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में फेल रहीं।