सलमान खान के पापा सलीम खान 89 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1935 में बालाघाट में हुआ था। सलमान के पापा का पूरा नाम सलीम अब्दुल रशीद खान है।
सलीम खान ने बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की कहानी लिखी, लेकिन अपने सुपरस्टार बेटे सलमान खान के लिए कोई फिल्म नहीं लिखी। इसकी वजह उन्होंने बताई थी।
सलीम खान ने एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि उन्होंने बेटे सलमान खान के लिए फिल्म क्यों नहीं लिखी, तो उन्होंने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया था।
सलीम खान ने कहा था- “मैं स्क्रिप्ट लेकर प्रोड्यूसर के पास जाऊंगा तो उसके मन में ख्याल आएगा कि अच्छी कहानी है तो बेटे के साथ क्यों नहीं बना ली, इसलिए नहीं बनाई ताकि कोई ऐसा न कहे।”
सलीम खान ने बताया था कि सलमान के साथ फिल्म बनाना रिस्क है। अगर हिट हुई तो क्रेडिट सलमान को जाएगा और फ्लॉप हो गई तो पूरा क्रेडिट उनको मिलेगा।
कम ही लोग जानते है कि सलीम खान ने करियर की शुरुआत हीरो के तौर पर की थी। उन्होंने बारात, तीसरी मंजिल, दीवाना सहित 14 फिल्मों में काम किया।
सलीम खान को एक्टिंग रास नहीं आई। उन्होंने जावेद अख्तर के साथ फिल्मों की कहानी लिखना शुरू कर दी। दोनों 24 फिल्मों की कहानी लिखी थी, जिसमें से 22 सुपरहिट रही।