Hindi

क्यों Salman Khan के लिए नहीं लिखी पापा सलीम खान ने एक भी फिल्म?

Hindi

89 साल के हुए सलमान खान के पापा

सलमान खान के पापा सलीम खान 89 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1935 में बालाघाट में हुआ था। सलमान के पापा का पूरा नाम सलीम अब्दुल रशीद खान है।

Image credits: instagram
Hindi

सलीम खान ने नहीं लिखी बेटे के फिल्म

सलीम खान ने बॉलीवुड की कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों की कहानी लिखी, लेकिन अपने सुपरस्टार बेटे सलमान खान के लिए कोई फिल्म नहीं लिखी। इसकी वजह उन्होंने बताई थी।

Image credits: instagram
Hindi

बेटे के लिए फिल्म पर सलीम खान का रिएक्शन

सलीम खान ने एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि उन्होंने बेटे सलमान खान के लिए फिल्म क्यों नहीं लिखी, तो उन्होंने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया था।

Image credits: instagram
Hindi

क्या बोले थे सलीम खान

सलीम खान ने कहा था- “मैं स्क्रिप्ट लेकर प्रोड्यूसर के पास जाऊंगा तो उसके मन में ख्याल आएगा कि अच्छी कहानी है तो बेटे के साथ क्यों नहीं बना ली, इसलिए नहीं बनाई ताकि कोई ऐसा न कहे।”

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान के साथ रिस्क

सलीम खान ने बताया था कि सलमान के साथ फिल्म बनाना रिस्क है। अगर हिट हुई तो क्रेडिट सलमान को जाएगा और फ्लॉप हो गई तो पूरा क्रेडिट उनको मिलेगा।

Image credits: instagram
Hindi

एक्टिंग से की थी सलीम खान ने शुरुआत

कम ही लोग जानते है कि सलीम खान ने करियर की शुरुआत हीरो के तौर पर की थी। उन्होंने बारात, तीसरी मंजिल, दीवाना सहित 14 फिल्मों में काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

एक्टिंग छोड़ बने राइटर

सलीम खान को एक्टिंग रास नहीं आई। उन्होंने जावेद अख्तर के साथ फिल्मों की कहानी लिखना शुरू कर दी। दोनों 24 फिल्मों की कहानी लिखी थी, जिसमें से 22 सुपरहिट रही।

Image credits: instagram

पति ने छोड़ा तो Sex वर्कर...कौन है यह एक्ट्रेस, जिसने लिया था वो फैसला!

को-एक्ट्रेस पर बिगड़ी सुपरस्टार की नीयत,गंदे सीन को करवाया 4 दिन रिटेक

अजय देवगन के डेब्यू साल 1991 की 10 सबसे कमाऊ फिल्म, NO.1 पर इसका कब्जा

बॉलीवुड का वो 1 मनहूस टाइटल! जिसके जुड़ते ही 8 फिल्मों का हुआ बंटाधार