Hindi

पति ने छोड़ा तो Sex वर्कर...कौन है यह एक्ट्रेस, जिसने लिया था वो फैसला!

Hindi

43 साल की हुईं सेलिना जेटली

24 नवम्बर 1981 को शिमला में पैदा हुईं सेलिना जेटली 43 साल की हो गई हैं। दो दशक तक उन्होंने फिल्मों में काम किया। लेकिन फिलहाल वे एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से दूरी बनाए हुए हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

2003 में आई थी सेलिना जेटली की पहली फिल्म

सेलिना जेटली ने 2003 में फ़िरोज़ खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'जानशीन' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसमें उनके साथ लीड रोल में फरदीन खान थे। फिल्म ने सेलिना ने बेहद बोल्ड सीन दिए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

जब सेलिना ने ठुकरा दिया था सेक्स वर्कर का रोल

भले ही सेलिना ने डेब्यू बोल्ड रोल से की थी। लेकिन उन्होंने 2004 में रिलीज हुई 'जूली' में काम करने से मना कर दिया था, क्योंकि इस फिल्म में उन्हें सेक्स वर्कर का रोल ऑफर हुआ था।

Image credits: Social Media
Hindi

सेलिना ने क्यों ठुकराया था सेक्स वर्कर का रोल

सेलिना ने स्टारडस्ट को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, "मैंने जूली ठुकराई।क्योंकि मैं कहानी के मुख्य किरदार से सहमत नहीं थी, जो पति द्वारा छोड़े जाने के बाद सेक्स वर्कर बन जाती है।"

Image credits: Social Media
Hindi

'जूली' के रोल को लेकर क्या था सेलिना जेटली का तर्क

बकौल सेलिना, "मुझे यह समझ नहीं आया कि कोई भी पढ़ी-लिखी लड़की इस तरह का कठोर कदम क्यों उठाएगी। मैं वो रोल करती हूं, जिनसे मैं मानसिक रूप से सहमत होती हूं। जूली में वैसा रोल नहीं था।"

Image credits: Social Media
Hindi

नेहा धूपिया को मिल गया था 'जूली' में लीड रोल

जब सेलिना ने 'जूली' का रोल ठुकराया तो यह फिल्म नेहा धूपिया को मिल गई थी। दीपक शिवदासनी निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।

Image credits: Social Media
Hindi

सेलिना जेटली ने इन फिल्मों में किया काम

सेलिना जेटली की पॉपुलर फिल्मों में 'नो एंट्री', 'अपना सपना मनी-मनी', 'गोलमाल रिटर्न्स', 'पेइंग गेस्ट' और 'थैंक यू' शामिल हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अब कहां हैं सेलिना जेटली?

सेलिना ने ऑस्ट्रेलिया बेस्ड एंटरप्रेन्योर पीटर हाग से शादी की। मार्च 2012 में वे जुड़वां बच्चों की मां बनीं। 2017 में फिर उनके जुड़वां बच्चे हुए, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है।

Image credits: Social Media

को-एक्ट्रेस पर बिगड़ी सुपरस्टार की नीयत,गंदे सीन को करवाया 4 दिन रिटेक

अजय देवगन के डेब्यू साल 1991 की 10 सबसे कमाऊ फिल्म, NO.1 पर इसका कब्जा

बॉलीवुड का वो 1 मनहूस टाइटल! जिसके जुड़ते ही 8 फिल्मों का हुआ बंटाधार

भाई की Roka Ceremony, करीना-करिश्मा का जलवा, महफिल लूट ले गई नीतू सिंह