24 नवम्बर 1981 को शिमला में पैदा हुईं सेलिना जेटली 43 साल की हो गई हैं। दो दशक तक उन्होंने फिल्मों में काम किया। लेकिन फिलहाल वे एंटरटेनमेंट वर्ल्ड से दूरी बनाए हुए हैं।
सेलिना जेटली ने 2003 में फ़िरोज़ खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'जानशीन' से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसमें उनके साथ लीड रोल में फरदीन खान थे। फिल्म ने सेलिना ने बेहद बोल्ड सीन दिए थे।
भले ही सेलिना ने डेब्यू बोल्ड रोल से की थी। लेकिन उन्होंने 2004 में रिलीज हुई 'जूली' में काम करने से मना कर दिया था, क्योंकि इस फिल्म में उन्हें सेक्स वर्कर का रोल ऑफर हुआ था।
सेलिना ने स्टारडस्ट को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, "मैंने जूली ठुकराई।क्योंकि मैं कहानी के मुख्य किरदार से सहमत नहीं थी, जो पति द्वारा छोड़े जाने के बाद सेक्स वर्कर बन जाती है।"
बकौल सेलिना, "मुझे यह समझ नहीं आया कि कोई भी पढ़ी-लिखी लड़की इस तरह का कठोर कदम क्यों उठाएगी। मैं वो रोल करती हूं, जिनसे मैं मानसिक रूप से सहमत होती हूं। जूली में वैसा रोल नहीं था।"
जब सेलिना ने 'जूली' का रोल ठुकराया तो यह फिल्म नेहा धूपिया को मिल गई थी। दीपक शिवदासनी निर्देशित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।
सेलिना जेटली की पॉपुलर फिल्मों में 'नो एंट्री', 'अपना सपना मनी-मनी', 'गोलमाल रिटर्न्स', 'पेइंग गेस्ट' और 'थैंक यू' शामिल हैं।
सेलिना ने ऑस्ट्रेलिया बेस्ड एंटरप्रेन्योर पीटर हाग से शादी की। मार्च 2012 में वे जुड़वां बच्चों की मां बनीं। 2017 में फिर उनके जुड़वां बच्चे हुए, जिनमें से एक की मौत हो चुकी है।