देश का सबसे फ्लॉप एक्टर, 14 साल में 9 फ़िल्में की, एक भी HIT नहीं
Bollywood Jan 14 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
बॉलीवुड का वह एक्टर, जो सबसे फ्लॉप रहा
बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं, सालों से यहां अपना मुकाम बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अब तक एक भी हिट नहीं दे पाए हैं। इन्हीं में शामिल हैं हिमेश रेशमिया।
Image credits: Social Media
Hindi
सिंगर से एक्टर बने हिमेश रेशमिया
हिमेश रेशमिया सिंगर से एक्टर बने। 50 साल के रेशमिया 1998 से लगातार बतौर म्यूजिक डायरेक्टर,सिंगर काम कर रहे हैं। बतौर म्यूजिक डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' थी।
Image credits: Social Media
Hindi
2007 में बतौर एक्टर डेब्यू किया
हिमेश रेशमिया ने 2007 में फिल्म 'आपका सुरूर: द मूवी' से बतौर एक्टर डेब्यू किया, जिसके डायरेक्टर प्रशांत चड्ढा थे। फिल्म 12.43 करोड़ रुपए कमाकर सेमी हिट रही थी।
Image credits: Social Media
Hindi
4 साल, 4 फ़िल्में और चारों सुपरफ्लॉप
हिमेश ने 2008 में 'क़र्ज़', 2009 में 'रेडियो', 2010 में 'कजरारे' और 2011 में 'दमादम' में काम किया। चारों सुपरफ्लॉप फिल्मों ने क्रमशः 10.34 करोड़, 1.09 करोड़, 1 लाख, 1.07 CR रुपए कमाए।
Image credits: Social Media
Hindi
अक्षय कुमार का साथ भी ना चला सका
2012 में हिमेश रेशमिया अक्षय कुमार स्टारर 'खिलाड़ी 786' में अहम् किरदार में नज़र आए। लेकिन इस फिल्म ने एवरेज प्रदर्शन के साथ 70 करोड़ रुपए कमाए।
Image credits: Social Media
Hindi
हिमेश रेशमिया की अगली 2 फ़िल्में भी फ्लॉप
हिमेश रेशमिया की अगली दो फ़िल्में 'एक्सपोज' (2014) और 'तेरा सुरूर' भी दर्शकों को तरसीं। इन फ्लॉप फिल्मों ने क्रमशः 22.77 करोड़ और 14.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
Image credits: Social Media
Hindi
हिमेश रेशमिया की पिछली फिल्म डिजास्टर रही
हिमेश रेशमिया की पिछली फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' 2020 में रिलीज हुई, जो महज 13 लाख रुपए पर सिमट कर डिजास्टर साबित हुई।
Image credits: Social Media
Hindi
हिमेश रेशमिया की अपकमिंग फिल्म
हिमेश रेशमिया को 2024 में फिल्म 'बडास रवि कुमार' में देखा जाएगा। अब देखना यह है कि यह फिल्म उनके 14 साल के हिट को सूखे को हरा कर पाती है या नहीं।