बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं, सालों से यहां अपना मुकाम बनाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अब तक एक भी हिट नहीं दे पाए हैं। इन्हीं में शामिल हैं हिमेश रेशमिया।
हिमेश रेशमिया सिंगर से एक्टर बने। 50 साल के रेशमिया 1998 से लगातार बतौर म्यूजिक डायरेक्टर,सिंगर काम कर रहे हैं। बतौर म्यूजिक डायरेक्टर उनकी पहली फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' थी।
हिमेश रेशमिया ने 2007 में फिल्म 'आपका सुरूर: द मूवी' से बतौर एक्टर डेब्यू किया, जिसके डायरेक्टर प्रशांत चड्ढा थे। फिल्म 12.43 करोड़ रुपए कमाकर सेमी हिट रही थी।
हिमेश ने 2008 में 'क़र्ज़', 2009 में 'रेडियो', 2010 में 'कजरारे' और 2011 में 'दमादम' में काम किया। चारों सुपरफ्लॉप फिल्मों ने क्रमशः 10.34 करोड़, 1.09 करोड़, 1 लाख, 1.07 CR रुपए कमाए।
2012 में हिमेश रेशमिया अक्षय कुमार स्टारर 'खिलाड़ी 786' में अहम् किरदार में नज़र आए। लेकिन इस फिल्म ने एवरेज प्रदर्शन के साथ 70 करोड़ रुपए कमाए।
हिमेश रेशमिया की अगली दो फ़िल्में 'एक्सपोज' (2014) और 'तेरा सुरूर' भी दर्शकों को तरसीं। इन फ्लॉप फिल्मों ने क्रमशः 22.77 करोड़ और 14.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।
हिमेश रेशमिया की पिछली फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' 2020 में रिलीज हुई, जो महज 13 लाख रुपए पर सिमट कर डिजास्टर साबित हुई।
हिमेश रेशमिया को 2024 में फिल्म 'बडास रवि कुमार' में देखा जाएगा। अब देखना यह है कि यह फिल्म उनके 14 साल के हिट को सूखे को हरा कर पाती है या नहीं।