Ramayana एक्ट्रेस का Ranbir Kapoor पर खुलासा ! इस मामले में बताया Zero
Bollywood Jul 08 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Twitter
Hindi
रामायण के सेट से लीक हुईं तस्वीरें
रामायण के सेट से रणबीर कपूर और इंदिरा कृष्णा की तस्वीर लीक हो गई थी । इसके बाद तो इंटरनेट पर कोहराम मच गया था।
Image credits: instagram
Hindi
इंदिरा कृष्णा बनी कौशल्या
बता दें कि इंदिरा कृष्णा, रामायण मूवी में भगवान राम की मां कौशल्या का भूमिका निभा रहीं है।
Image credits: Twitter
Hindi
इंदिरा कृष्णा से पूछे सवाल
इंदिरा कृष्णा की तस्वीर वायरल होने के बाद लोगों ने उनसे कई तरह के सवाल पूछे हैं, वहीं रामायण की ऑफीशियल अनाउंसमेंट ना होने की वजह भी जानने की कोशिश की गई है ।
Image credits: FACEBOOK
Hindi
इंदिरा ने रामायण से जुड़ी जानकारी नहीं की शेयर
वहीं इंदिरा कृष्णा ने रामायण से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी शेयर करने से इंकार कर दिया है।
Image credits: Twitter
Hindi
इंदिरा ने बताई रणबीर की खूबियां
इंदिरा कृष्णा ने एनिमल में भी रणबीर कपूर के साथ काम किया है। उन्होंने अपने को-एक्टर के बारे में एक्सपीरिएंस शेयर किया है
Image credits: instagram
Hindi
जूनियर एक्टर को भी देते हैं पूरी रिस्पेक्ट
इंदिरा कृष्णा ने रणबीर कपूर की तारीफ करते हुए कहा कि वे डाउन टू अर्थ एक्टर हैं। वे अपने को- एक्टर को पूरी रिसपेक्ट देते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रणबीर कपूर इस मामले में हैं शून्य
“वह सेट पर सभी को कूल रखते हैं।” उनका एटीट्यूड शून्य है। वह कॉपी नहीं हैं। वह खुद को 'स्टार' के रूप में पेश नहीं करते हैं।''
Image credits: instagram
Hindi
सेट पर बेहद पॉजटिव रहते हैं रणबीर कपूर
इंदिरा ने आगे बताया कि रणबीर कपूर बहुत पॉजिटिव रहते हैं। वे नेगेटेविटी में बिल्कुल भी भरोसा नहीं रखते हैं।।