फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने शनिवार को ट्विटर पर शाहरुख़ खान की फिल्म 'जवान' का रिव्यू किया और बताया कि शाहरुख़ इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जो अंडरवर्ल्ड की धमकियों से नहीं डरे।
संजय गुप्ता की मानें तो उन्हें 'जवान' देखकर 90s का दौर याद आ गया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, "मैंने जवान देखी। मैं इसे शेयर करने के लिए बाध्य महसूस कर रहा हूं।"
संजय गुप्ता लिखते हैं, "90 के दशक में जब अंडरवर्ल्ड द्वारा फिल्म स्टार्स का बुली किया जाना चरम पर था, तब शाहरुख़ खान इकलौते स्टार थे, जिन्होंने कभी हार नहीं मानी।"
बकौल संजय गुप्ता, "शाहरुख़ खान कहते थे कि 'गोली मारनी है, मार दो। पर तुम्हारे (अंडरवर्ल्ड) लिए काम नहीं करूंगा। मैं पठान हूं।' वे आज भी वैसे ही हैं।"
शाहरुख़ खान की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म ने दो दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 111.73 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श के मुताबिक़, वीकेंड में 'जवान' का कलेक्शन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 235-250 करोड़ पहुंचेगा। वैसे यह वर्ल्डवाइड ग्रॉस 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है।
'जवान' डायरेक्टर एटली कुमार की फिल्म है और इसमें शाहरुख़ खान के अलावा नयनतारा और विजय सेतुपति की मुख्य भूमिका है। दीपिका पादुकोण जैसे स्टार्स भी फिल्म में नजर आ रहे हैं।