Hindi

Lawrence Bishnoi का खौफ, सलमान खान ने खरीदी इतने CR की बुलेटप्रूफ कार!

Hindi

खौफ के साए में सुपरस्टार सलमान खान

सुपरस्टार सलमान खान लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से मिल रही जान से मारने की धमकियों की वजह से खौफ के साए में जी रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान ने खरीदी नई बुलेटप्रूफ कार?

ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने सुरक्षा के लिहाज से एक और बुलेटप्रूफ कार खरीदी है। खास बात यह है कि यह कार भी उन्होंने पिछली कार की तरह दुबई से इम्पोर्ट कराई है।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान ने कौनसी नई कार खरीदी है?

बॉलीवुड सोसाइटी की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सलमान खान ने नई बुलेटप्रूफ निसान पेट्रोल SUV खरीदी है। इस कार की कीमत 2 करोड़ है और इसे दुबई से मुंबई बुलाया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान खान की नई कार में स्पेशल सेफ्टी फीचर

रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सलमान की नई निशान पेट्रोल SUV में सुरक्षा के कई स्पेशल फीचर दिए गए हैं। यह कार बम लगने का अलर्ट देगी। साथ ही गोली से भी रक्षा करेगी।

Image credits: Social Media
Hindi

गोली को कैसे रोकेगी सलमान खान की नई कार

रिपोर्ट के मुताबिक़, पॉइंट ब्लैंक बुलेट राउंड्स रोकने के लिए कार में एक मोटे कांच की शील्ड है। साथ ही ड्राइवर और पैसेंजर को छुपाने के लिए काले रंग का शेड लगाया गया है।

Image credits: Social Media
Hindi

बड़ा सवाल: क्या वाकई सलमान ने नई कार खरीदी?

यह सवाल इसलिए उठता है, क्योंकि अप्रैल 2023 में ही सलमान ने दुबई से निसान पेट्रोल SUV मंगाई थी। उस कार की कीमत भी 1 CR से 2 CR तक बताई गई थी। इसलिए पहली नज़र में खबर फर्जी लग रही है।

Image credits: Social Media

2 शादी-2 बच्चे, 47 साल की बॉलीवुड हसीना ने बिकिनी में दिखाया किलर लुक

शादी के बाद पहली बार Karwa Chauth का व्रत रखेंगी यह 7 हसीनाएं

पापा की मौत के बाद मलाइका का कमबैक, ऐसी ड्रेस में की बॉडी फ्लॉन्ट

Bigg Boss 18 Highlights: शो से यह शख्स हुआ बाहर