Bigg Boss 18 Highlights: शो से यह शख्स हुआ बाहर
Hindi

Bigg Boss 18 Highlights: शो से यह शख्स हुआ बाहर

शो में हुआ जमकर हंगामा
Hindi

शो में हुआ जमकर हंगामा

'बिग बॉस 18' में हाल ही में जमकर हंगामा हुआ। दरअसल शो में सभी कंटेस्टेंट्स दो लोगों को जेल भेजने पर चर्चा कर रहे थे। ऐसे में अविनाश मिश्रा और चुम दरांग में बहस होने लगी।

Image credits: Social Media
 ऐसे शुरू हुई बिग बॉस 18 में लड़ाई
Hindi

ऐसे शुरू हुई बिग बॉस 18 में लड़ाई

लड़ाई के दौरान चुम ने अविनाश को गाली देदी। ऐसे में अविनाश को गुस्सा आ गया और वो चुम को खरी खोटी सुनाने लगे। इस दौरान घर के सभी सदस्य उन्हें रोकने आ गए।

Image credits: Social Media
 शो में सभी सदस्यों ने लिया यह फैसला
Hindi

शो में सभी सदस्यों ने लिया यह फैसला

ऐसे में जब अविनाश शांत नहीं हुए तो सभी ने उन्हें घर से बाहर निकालने का फैसला किया। रजत दलाल कहते हैं कि हमारे पास 10 वोट हैं, जो कि एलिमिनेशन के फेवर में हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

अविनाश हुए शो से बाहर

इसके बाद बिग बॉस की आवाज सुनाई देती है कि अविनाश आप अभी इसी वक्त घर से बेघर होते हैं। इसके बाद वो घर से चले जाते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या होगा शो में खास?

वहीं अविनाश के जाने से उनकी दोस्त ईशा सिंह और एलिस कौशिक भावुक हो जाते हैं। ऐसे में अब देखना खास होगा कि अविनाश के शो से जाने के बाद क्या ट्विस्ट आते हैं।

Image credits: Social Media

ऐश्वर्या राय थी सबसे अमीर एक्ट्रेस, अब TOP पर इस हसीना ने किया कब्जा

हवा में उड़ी दिशा पाटनी की छोटी सी फ्रॉक, यूं संभली परेशान हसीना, PIX

लॉरेन्स बिश्नोई से क्यों बात करना चाहती है सलमान खान की Ex? मांगा नंबर

Radhika Apte ने लंदन जाकर दिखाया baby bump, यूजर्स बोले - ये क्या