Hindi

Radhika Apte ने लंदन जाकर दिखाया baby bump, यूजर्स बोले - ये क्या है

Hindi

लंदन फेस्टीवल में राधिका आप्टे ने की शिरकत

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ( Radhika Apte ) ने BFI London Film Festival. में अपनी फिल्म सिस्टर मिडनाइट के प्रीमियर पर अपना बेबी बंप दिखाया।

Image credits: Getty
Hindi

सिस्टर मिडनाइट की टीम ने राधिका को किया सपोर्ट

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर रेड कार्पेट पर अपने बेबी बंप को दिखाते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। सिस्टर मिडनाइट की टीम ने राधिका को एप्रीसिएट किया । 

Image credits: Getty
Hindi

मिडी ड्रेस में स्पॉट हुईं राधिका आप्टे

ब्लैक कलर की ऑफ-शोल्डर मिडी ड्रेस के साथ उन्होंने बालों का जूड़ा बनाया था। राधिका इसमें बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Image credits: Getty
Hindi

बेबी बंप पर फैंस हुए सरप्राइज

राधिका आप्टे को बेबी बंप के साथ देखकर फैंस ने उन्हें बधाइयां दी हैं। एक नेटीजन्स को तो भरोसा नहीं हुआ, उसने कहा- ये कब हुआ...

Image credits: Getty
Hindi

बॉलीवुड से मिल रहीं राधिका को बधाइयां

राधिका आप्टे को बॉलीवुड से शुभकामनाएं मिल रही हैं। मृणाल ठाकुर ने लिखा, “बधाई हो राधिका।” 

Image credits: Getty
Hindi

विजय वर्मा- गुनीत मोंगा ने दी बधाई

विजय वर्मा ने भी पोस्ट पर इमोजी के साथ बधाइयां दी हैं। फिल्म प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने भी राधिका आप्टे को उनके बच्चे के लिए बधाई दी है।

Image credits: Getty
Hindi

ब्रिटिश म्यूजिक डायरेक्टर को बनाया जीवनसाथी

राधिका आप्टे ने ब्रिटिश म्यूजिक डायरेक्टर बेनेडिक्ट टेलर से शादी की है।

Image credits: Getty

25 साल, जीरो HIT! फिर भी करोड़पति है बॉलीवुड का ये सबसे FLOP हीरो

कौन है अक्षय कुमार की यह 'बेटी', 2024 में अब तक 3 फिल्मों में दिख चुकी

सलमान खान छोड़ दें यह एक ज़िद तो बदल सकता है लॉरेंस बिश्नोई का इरादा!

क्या है इन 8 STARS के फेवरेट फूड, 5वें नंबर वाले की पसंद है 1 अजीब डिश