बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ( Radhika Apte ) ने BFI London Film Festival. में अपनी फिल्म सिस्टर मिडनाइट के प्रीमियर पर अपना बेबी बंप दिखाया।
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर रेड कार्पेट पर अपने बेबी बंप को दिखाते हुए तस्वीरें शेयर की हैं। सिस्टर मिडनाइट की टीम ने राधिका को एप्रीसिएट किया ।
ब्लैक कलर की ऑफ-शोल्डर मिडी ड्रेस के साथ उन्होंने बालों का जूड़ा बनाया था। राधिका इसमें बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
राधिका आप्टे को बेबी बंप के साथ देखकर फैंस ने उन्हें बधाइयां दी हैं। एक नेटीजन्स को तो भरोसा नहीं हुआ, उसने कहा- ये कब हुआ...
राधिका आप्टे को बॉलीवुड से शुभकामनाएं मिल रही हैं। मृणाल ठाकुर ने लिखा, “बधाई हो राधिका।”
विजय वर्मा ने भी पोस्ट पर इमोजी के साथ बधाइयां दी हैं। फिल्म प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने भी राधिका आप्टे को उनके बच्चे के लिए बधाई दी है।
राधिका आप्टे ने ब्रिटिश म्यूजिक डायरेक्टर बेनेडिक्ट टेलर से शादी की है।
25 साल, जीरो HIT! फिर भी करोड़पति है बॉलीवुड का ये सबसे FLOP हीरो
कौन है अक्षय कुमार की यह 'बेटी', 2024 में अब तक 3 फिल्मों में दिख चुकी
सलमान खान छोड़ दें यह एक ज़िद तो बदल सकता है लॉरेंस बिश्नोई का इरादा!
क्या है इन 8 STARS के फेवरेट फूड, 5वें नंबर वाले की पसंद है 1 अजीब डिश