लॉरेन्स बिश्नोई से क्यों बात करना चाहती है सलमान खान की Ex? मांगा नंबर
Hindi

लॉरेन्स बिश्नोई से क्यों बात करना चाहती है सलमान खान की Ex? मांगा नंबर

चर्चा में सलमान खान की Ex सोमी अली
Hindi

चर्चा में सलमान खान की Ex सोमी अली

सलमान खान को लॉरेन्स बिश्नोई से जान का खतरा है। इसी बीच सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली चर्चाओं में आ गई है।

Image credits: instagram
सोमी अली की पोस्ट ने मचाई खलबली
Hindi

सोमी अली की पोस्ट ने मचाई खलबली

सोमी अली ने कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है।

Image credits: instagram
क्या है सोमी अली की पोस्ट में
Hindi

क्या है सोमी अली की पोस्ट में

सोमी अली ने अपनी पोस्ट लॉरेन्स बिश्नोई के नाम लिखी है। सोमी, लॉरेन्स से बात करना चाहती है और उन्होंने मोबाइल नंबर भी मांगा है।

Image credits: instagram
Hindi

सोमी अली पोस्ट में क्या लिखा

सोमी अली ने लिखा-"ये लॉरेंस बिश्नोई को मैसेज है। नमस्ते, लॉरेंस भाई, सुना और देखा है आप जेल से भी जूम कॉल्स कर रहे है, मुझे आपसे कुछ बातें करनी हैं। प्लीज बताए ये कैसे हो पाएगा"।

Image credits: instagram
Hindi

पूजा करना चाहती हैं सोमी अली

सोमी ने आगे लिखा- "राजस्थान पसंदीदा जगह है। आपके मंदिर आना चाहते हैं। पूजा के लिए, पर पहले आपसे जूम कॉल हो जाए और कुछ बातें हो जाएं पूजा के बारे में"।

Image credits: instagram
Hindi

सोमी अली ने मांगा मोबाइल नंबर

सोमी अली ने आगे लिखा- "यकीन मानिए ये आपके फायदे की ही बात है। अपना मोबाइल नंबर दे दीजिए बड़ा अहसान होगा आपका। शुक्रिया"।

Image credits: instagram
Hindi

सलमान खान से शादी करना चाहती थी सोमी अली

आपको बता दें कि फिल्म मैंने प्यार किया देखने के बाद सोमी अली पाकिस्तान से मुंबई सलमान खान से शादी करने आई थी। हालांकि, उनका सपना पूरा नहीं हो पाया था।

Image credits: instagram

Radhika Apte ने लंदन जाकर दिखाया baby bump, यूजर्स बोले - ये क्या

25 साल, जीरो HIT! फिर भी करोड़पति है बॉलीवुड का ये सबसे FLOP हीरो

कौन है अक्षय कुमार की यह 'बेटी', 2024 में अब तक 3 फिल्मों में दिख चुकी

सलमान खान छोड़ दें यह एक ज़िद तो बदल सकता है लॉरेंस बिश्नोई का इरादा!