लॉरेन्स बिश्नोई से क्यों बात करना चाहती है सलमान खान की Ex? मांगा नंबर
Bollywood Oct 17 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
चर्चा में सलमान खान की Ex सोमी अली
सलमान खान को लॉरेन्स बिश्नोई से जान का खतरा है। इसी बीच सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली चर्चाओं में आ गई है।
Image credits: instagram
Hindi
सोमी अली की पोस्ट ने मचाई खलबली
सोमी अली ने कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है।
Image credits: instagram
Hindi
क्या है सोमी अली की पोस्ट में
सोमी अली ने अपनी पोस्ट लॉरेन्स बिश्नोई के नाम लिखी है। सोमी, लॉरेन्स से बात करना चाहती है और उन्होंने मोबाइल नंबर भी मांगा है।
Image credits: instagram
Hindi
सोमी अली पोस्ट में क्या लिखा
सोमी अली ने लिखा-"ये लॉरेंस बिश्नोई को मैसेज है। नमस्ते, लॉरेंस भाई, सुना और देखा है आप जेल से भी जूम कॉल्स कर रहे है, मुझे आपसे कुछ बातें करनी हैं। प्लीज बताए ये कैसे हो पाएगा"।
Image credits: instagram
Hindi
पूजा करना चाहती हैं सोमी अली
सोमी ने आगे लिखा- "राजस्थान पसंदीदा जगह है। आपके मंदिर आना चाहते हैं। पूजा के लिए, पर पहले आपसे जूम कॉल हो जाए और कुछ बातें हो जाएं पूजा के बारे में"।
Image credits: instagram
Hindi
सोमी अली ने मांगा मोबाइल नंबर
सोमी अली ने आगे लिखा- "यकीन मानिए ये आपके फायदे की ही बात है। अपना मोबाइल नंबर दे दीजिए बड़ा अहसान होगा आपका। शुक्रिया"।
Image credits: instagram
Hindi
सलमान खान से शादी करना चाहती थी सोमी अली
आपको बता दें कि फिल्म मैंने प्यार किया देखने के बाद सोमी अली पाकिस्तान से मुंबई सलमान खान से शादी करने आई थी। हालांकि, उनका सपना पूरा नहीं हो पाया था।