हवा में उड़ी दिशा पाटनी की छोटी सी फ्रॉक, यूं संभली परेशान हसीना, PIX
Hindi

हवा में उड़ी दिशा पाटनी की छोटी सी फ्रॉक, यूं संभली परेशान हसीना, PIX

शॉर्ट फ्रॉक में दिशा पाटनी
Hindi

शॉर्ट फ्रॉक में दिशा पाटनी

दिशा पाटनी गुरुवार को अपकमिंग मूवी कंगुवा का प्रमोशन करतीं स्पॉट हुईं। इस दौरान उन्होंने बहुत ही छोटी फ्रॉक कैरी कैरी कर रखी थी। उनके बाल खुले थे।

Image credits: Our own
दिशा पाटनी अनकम्फर्टेबल दिखीं
Hindi

दिशा पाटनी अनकम्फर्टेबल दिखीं

फिल्म कंगुवा के प्रमोशनल के दौरान दिशा पाटनी अपनी छोटी फ्रॉक की वजह से अनकम्फर्टेबल नजर आईं। हवा में उनकी फ्रॉक उड़ने लगी और उन्हें इसे हाथों से संभालना पड़ा।

Image credits: Our own
दिशा पाटनी ने दिए पोज
Hindi

दिशा पाटनी ने दिए पोज

हालांकि, फिल्म कंगुवा के प्रमोशन के दौरान दिशा पाटनी बेहद खुश नजर आईं। उन्होंने फोटोग्राफर्स को जमकर पोज दिए। 

Image credits: Our own
Hindi

फिल्म कंगुवा के बारे में

बात फिल्म कंगुवा की करें तो इसमें साउथ स्टार सूर्या लीड रोल प्ले कर रहे हैं। खबरों की मानें तो फिल्म में सूर्या को 7 अलग-अलग लुक में दिखाया जाएगा। 

Image credits: Our own
Hindi

फिल्म कंगुवा की स्टारकास्ट

फिल्म कंगुवा की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें सूर्या और दिशा पाटनी के अलावा बॉबी देओल भी हैं। फिल्म में बॉबी खूंखार विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कब रिलीज होगी फिल्म कंगुवा

सूर्या-दिशा पाटनी की फिल्म कंगुवा 14 नंवबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खबरों की मानें तो फिल्म का ट्रेलर और टीजर नवंबर के पहले वीक में रिलीज किया जाएगा।

Image credits: Our own
Hindi

38 भाषाओं में रिलीज होगी कंगुवा

बताया जा रहा कि सूर्या-दिशा पाटनी-बॉबी देओल की फिल्म कंगुवा को 38 भाषाओं में एक साथ रिलीज किया जाएगा। फिल्म के डायरेक्टर शिवा है और इसका बजट 350 करोड़ है।

Image credits: Our own

लॉरेन्स बिश्नोई से क्यों बात करना चाहती है सलमान खान की Ex? मांगा नंबर

Radhika Apte ने लंदन जाकर दिखाया baby bump, यूजर्स बोले - ये क्या

25 साल, जीरो HIT! फिर भी करोड़पति है बॉलीवुड का ये सबसे FLOP हीरो

कौन है अक्षय कुमार की यह 'बेटी', 2024 में अब तक 3 फिल्मों में दिख चुकी