Hindi

बॉलीवुड स्टार बोला अकेले में मिलो... एक्ट्रेस ने किया शॉकिंग खुलासा

Hindi

करियर की शुरुआत में कास्टिंग काउच का शिकार हुईं ईशा कोप्पिकर

एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने एक बातचीत में खुलासा किया कि करियर की शुरुआत में उन्हें कास्टिंग काउच का शिकार होना पड़ा था।

Image credits: Instagram
Hindi

एक एक्टर ने ईशा कोप्पिकर को किया था कास्टिंग काउच के लिए अप्रोच

ईशा ने सिद्धार्थ कनन को बताया, "मैं 18 साल की थी, एक सेक्रेटरी और एक्टर ने मुझे कास्टिंग काउच के लिए अप्रोच किया था। उन्होंने कहा काम चाहिए तो एक्टर्स संग फ्रेंडली होना पड़ेगा।"

Image credits: Instagram
Hindi

ईशा कोप्पिकर ने पूछा- फ्रेंडली होने का मतलब क्या है?

बकौल ईशा, "मैं बेहद फ्रेंडली हूं, लेकिन फ्रेंडली का मतलब क्या है? मैं इतनी फ्रेंडली हूं कि एक बार एकता कपूर ने मुझसे कहा था कि खुद में थोड़ा एटीट्यूड लाओ।"

Image credits: Instagram
Hindi

A-लिस्टर एक्टर ने अकेले में मिलने बुलाया था: ईशा कोप्पिकर

ईशा ने बताया कि जब वे 23 साल की थीं, तब हिंदी फिल्मों के एक A-लिस्टर एक्टर उन्हें बिना ड्राइवर या किसी अन्य शख्स के अकेले में मिलने के लिए कहा था।

Image credits: Instagram
Hindi

A-लिस्टर एक्टर ने ईशा कोप्पिकर से क्या कहा था?

बकौल ईशा,"उसने कहा-'मेरे बारे में पहले ही विवाद चल रहे हैं और स्टाफ अफवाह फैला रहा है।'लेकिन मैंने मना कर दिया और और कहा कि मैं अकेले में नहीं मिल सकती।"

Image credits: Instagram
Hindi

'एक्टर्स-डायरेक्टर्स के सेक्रेटरीज गलत तरीके से छूते थे'

ईशा ने बताया कि कई बार एक्टर्स और डायरेक्टर्स के सेक्रेटरीज उन्हें गलत तरीके से छूते थे। ईशा के मुताबिक़, वे उनका हाथ पकड़ते थे और कहते थे कि उन्हें एक्टर्स से दोस्ती करनी चाहिए।"

Image credits: Instagram
Hindi

ईशा कोप्पिकर हिंदी और साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस

47 साल की ईशा कोप्पिकर हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और मराठी फिल्मों की हीरोइन भी हैं। वे पिछली बार इसी साल रिलीज हुई तमिल फिल्म 'अयलान' में नज़र आई थीं।

Image credits: Instagram

कितने घंटे की है 600 CR में बनी Kalki 2898 AD? CBFC से मिला सर्टिफिकेट

इन 12 बॉलीवुड फिल्मों में भर-भरकर गाने, नं. 1 वाली में तो 72 सॉन्ग्स

बेटी सोनाक्षी की शादी पर क्यों आगबबूला शुत्रघ्न सिन्हा,सबको किया खामोश

एक्टर के साथ बेहतरीन सिंगर्स भी हैं यह 8 STARS, दे चुके हैं कई HIT