ना एक्टिंग, ना डांस, पहली मूवी ने बना दिया सुपरस्टार,अब बेटा भी स्टार
Bollywood Feb 01 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:SOCIAL MEDIA
Hindi
38 सालों से बॉलीवुड में एक्टिव जैकी श्रॉफ
जैकी श्रॉफ 1 फरवरी 2025 को अपना 68 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। उनका जन्म साल 1957 को मुंबई में हुआ थ।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
जैकी श्रॉफ ने दी यादगार फिल्में
टाइगर श्रॉफ के पिता ने 9 भाषाओं में बनी दो सौ प्लस फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है।
Image credits: Social Media
Hindi
एक्टिंग से पहले मॉडलिंग में आजमाई किस्मत
एक्टर बनने से पहले जैकी श्रॉफ ने जेब खर्च निकालने के लिए कई कंपनियों के लिए मॉडलिंग की थी।
Image credits: Social Media
Hindi
लोकल गुंडे का लगा था ठप्पा
एक्टर और मॉडल बनने से पहले जैकी श्रॉफ अपने इलाके के बड़े सख्त टाइप के युवा थे । इलाके के लोग उन्हें जग्गु दादा बुलाते थे।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
देव आनंद ने कराया बॉलीवुड में डेब्यू
'स्वामी दादा' (1982) की शूटिंग देखने जुटी भीड़ में जैकी श्रॉफ भी मौजूद थे। देवआनंद ने उन्हें स्पॉट पर ही एक छोटा सा रोल ऑफर किया था।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
सुभाष घई ने पूछे सवाल
सुपरस्टार के नखरों से परेशान सुभाष घई ने फ्रेश फेस को लेकर हीरो मूवी बनाई थी । जो सुपर डुपर हिट हो गई थी। इससे पहले उन्होंने जैकी श्रॉफ से कुछ सवाल किए थे।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
एक्टिंग, डांस के बिना मिला हीरो का रोल
एक इंटरव्यू में सुभाष घई ने जैकी श्रॉफ से कुछ सवाल किए थे, उनसे पूछा एक्टिंग आती है, डांस आता है। दोनों के जवाब स्ट्रेट नहीं में मिला था।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
सुभाष घई की पारखी नजरों ने चुना हीरो
इसकी रिकॉर्डिंग भी की गई थी, जैकी श्रॉफ जिस अंदाज में सुभाष घई से बात कर रहे थे, बस यही बात सुभाष घई को भा गई थी। उन्हें अपना हीरो मिल चुका था।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
सुभाष घई ने दिया नया नाम
फिल्मों में आने से पहले उनका नाम जयकिशन था, सुभाष घई ने इसे 'जैकी' कर दिया था।