ब्लैक कलर के थाई-हाई स्लिट गाउन में जान्हवी कपूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
जान्हवी इन तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रही हैं। स्टोन जड़ित बॉक्सिंग कॉलर डिजाइन और प्लंजिंग नेकलाइन वाला गाउन सबको खूब पसंद आ रहा है।
जान्हवी ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए स्टोन जड़ित हाई हील पहनी है, जबकि एक्सेसरीज के नाम पर उन्होंने सिर्फ अंगूठी पहनी है।
जान्हवी कपूर ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, “फिल्मफेयर में आपसे मिलने का इंतज़ार नहीं कर सकती।”
जान्हवी की तस्वीरें देखने के बाद उनकी चचेरी बहन रिया कपूर ने जमकर तारीफ़ की है। उन्होंने लिखा है, "स्टनिंग लग रही हो जानू।"
जान्हवी के खास दोस्त ओरहान अवात्रामणि ने भी उनकी तस्वीरों पर कमेंट किया है और लिखा है, "अरे लम्हे को भूल जाइए, तुम तो पूरी मिनट हो।"
एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "दुनिया तुम्हारी है, हम सिर्फ इसमें रहते हैं।" जबकि एक अन्य फैन ने लिखा है, "ब्यूटी इन ब्लैक।"
जान्हवी पिछली बार फिल्म 'मिली' में दिखी थीं। उनकी आने वाली फिल्मों में 'बवाल', 'मिस्टर एंड मिसेज माही' और 'NTR30' शामिल हैं।
सलमान खान की 9 गर्लफ्रेंड्स! कोई 5 साल बड़ी तो कोई 25 साल छोटी
वेडिंग एनिवर्सरी पर आलिया ने किया रणबीर को विश, शेयर की UNSEEN फोटोज
बेटी की उम्र की लड़की को डेट कर रहे 57 साल के सलमान खान?
रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की 1st वेडिंग एनिवर्सरी, Unseen Marriage Photos