Hindi

थाई-हाई स्लिट गाउन में छाईं जान्हवी कपूर, देखें 9 PICS

Hindi

जान्हवी कपूर का थाई-हाई स्लिट गाउन

ब्लैक कलर के थाई-हाई स्लिट गाउन में जान्हवी कपूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

खूबसूरत जान्हवी कपूर

जान्हवी इन तस्वीरों में काफी खूबसूरत लग रही हैं। स्टोन जड़ित बॉक्सिंग कॉलर डिजाइन और प्लंजिंग नेकलाइन वाला गाउन सबको खूब पसंद आ रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

जान्हवी ने ऐसे कंप्लीट किया लुक

जान्हवी ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए स्टोन जड़ित हाई हील पहनी है, जबकि एक्सेसरीज के नाम पर उन्होंने सिर्फ अंगूठी पहनी है।

Image credits: Social Media
Hindi

फिल्मफेयर की तैयारी

जान्हवी कपूर ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, “फिल्मफेयर में आपसे मिलने का इंतज़ार नहीं कर सकती।”

Image credits: Social Media
Hindi

स्टनिंग जानू

जान्हवी की तस्वीरें देखने के बाद उनकी चचेरी बहन रिया कपूर ने जमकर तारीफ़ की है। उन्होंने लिखा है, "स्टनिंग लग रही हो जानू।"

Image credits: Social Media
Hindi

खास दोस्त का कमेंट

जान्हवी के खास दोस्त ओरहान अवात्रामणि ने भी उनकी तस्वीरों पर कमेंट किया है और लिखा है, "अरे लम्हे को भूल जाइए, तुम तो पूरी मिनट हो।"

Image credits: Social Media
Hindi

ब्यूटी इन ब्लैक

एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "दुनिया तुम्हारी है, हम सिर्फ इसमें रहते हैं।" जबकि एक अन्य फैन ने लिखा है, "ब्यूटी इन ब्लैक।"

Image credits: Social Media
Hindi

जान्हवी की अपकमिंग फ़िल्में

जान्हवी पिछली बार फिल्म 'मिली' में दिखी थीं। उनकी आने वाली फिल्मों में 'बवाल', 'मिस्टर एंड मिसेज माही' और 'NTR30' शामिल हैं।

Image credits: Social Media

सलमान खान की 9 गर्लफ्रेंड्स! कोई 5 साल बड़ी तो कोई 25 साल छोटी

वेडिंग एनिवर्सरी पर आलिया ने किया रणबीर को विश, शेयर की UNSEEN फोटोज

बेटी की उम्र की लड़की को डेट कर रहे 57 साल के सलमान खान?

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की 1st वेडिंग एनिवर्सरी, Unseen Marriage Photos