Hindi

शादी करने जा रहीं 27 साल की जान्हवी कपूर? एक्ट्रेस ने खुद दिया यह जवाब

Hindi

शादी करने जा रहीं जान्हवी कपूर?

हाल में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया था कि एक्ट्रेस जान्हवी बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया से शादी करने जा रही हैं। हालांकि, अब खुद जान्हवी ने इस ख़बरों पर विराम लगा दिया है।

Image credits: Instagram
Hindi

जान्हवी कपूर ने अपनी शादी की ख़बरों पर क्या कहा?

27 साल की जान्हवी ने शादी की ख़बरों पर कहा, "हाल ही में एक बेहद बेवकूफाना चीज के बारे में पढ़ा, जहां उन्होंने कहा कि मैं को रिश्ता कन्फर्म करने वाली हूं और मेरी शादी होने वाली है।"

Image credits: our own
Hindi

क्या वाकई शादी करने वाली हैं जान्हवी कपूर?

बकौल जान्हवी, "लोगों ने 2-3 आर्टिकल को मिक्स किया और कह दिया कि मैं शादी कर रही हूं। वे एक हफ्ते में मेरी शादी करा रहे हैं, जो मुझे मंजूर नहीं है। मैं फिलहाल काम करना चाहती हूं।"

Image credits: Instagram@janhvikapoor
Hindi

जान्हवी कपूर ने पहली बार किया रिश्ते पर कमेन्ट

जान्हवी कपूर ने पहली बार अपने रिश्ते पर कमेंट किया है। गौरतलब है कि इसी महीने की शुरुआत में एक पैपराजी पेज ने दावा किया था कि जान्हवी तितुपति मंदिर में शिखर से शादी करेंगी।

Image credits: Instagram@janhvikapoor
Hindi

जान्हवी कपूर ने पहले मजेदार अंदाज़ में किया था रिएक्ट

जान्हवी ने शादी की ख़बरों पर मजेदार अंदाज़ में रिएक्ट किया था। उन्होंने पैपराजी पेज के कमेंट बॉक्स में लिखा था, “कुछ भी।”

Image credits: instagram
Hindi

मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन में व्यस्त जान्हवी कपूर

जान्हवी कपूर फिलहाल 'मिस्टर एंड मिसेज माही' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 31 मई को रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके अपोजिट राजकुमार राव नज़र आएंगे।

Image credits: Varinder Chawla

जानिए कौन सी 10 फिल्मों ने पिछले दस सालों में की बंपर कमाई

Ambani फैमिली के फेवरेट बॉलीवुड सेलेब्रटी, चौका देगा सातवां नाम

1 लो बजट फिल्म की लागत के बराबर है शाहरुख खान की इस खास घड़ी की कीमत

IPL 2024 जीती टीम फिर भी मुंह छुपाकर मुंबई पहुंचे SRK, जानें क्यों?