Hindi

Janhvi Kapoor के पास है इस टेंशन का इलाज, स्टार किड्स ले सकते हैं सलाह

Hindi

जान्हवी कपूर के पास स्टार किडस की परेशानी का हल

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने अपने हालिया इंटरव्यू में स्टार किड्स के सामने आने वाली चुनौतियों पर खुलकर चर्चा की है।

Image credits: Instagram
Hindi

नेपोटिज्म के आरोपों का किया सामना

जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया ट्रोलिंग के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे स्टार फैमिली से आने की वजह से उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा ।

Image credits: Instagram
Hindi

जान्हवी पर नहीं पड़ता आलोचना का असर

मैशेबल इंडिया से बात करते हुए जान्हवी ने कहा कि वह criticism का असर खुद पर नहीं होने देती हैं ।

Image credits: Our own
Hindi

जान्हवी कपूर जानती है स्टार वैल्यू

जान्हवी ने बताया कि "अपने आप को बहुत ज्यादा गंभीरता से मत लो, ये जो सोशल मीडिया कल्चर है, अगर आप पब्लिक फिगर हैं तो ये सब होता रहता है।

Image credits: Instagram/Janhvi Kapoor
Hindi

जान्हवी जानती हैं कूल रहना

जान्हवी कपूर ने आगे कहा कि यदि लोग आपकी तारीफ करते हैं तो हो सकता है किसी वजह से वो आपको ट्रोल भी करेंगे । इसके लिए खुद को तैयार रखें ।

Image credits: instagram-janhvikapoor
Hindi

जान्हवी की अपकमिंग मूवी

जान्हवी कपूर अगली बार सुधांशु सरिया के डायरेक्शन में बनने वाली "उलझ" में दिखाई देंगी ।

Image credits: instagram-janhvikapoor
Hindi

साउथ इंडस्ट्री में जान्हवी कपूर की एंट्री

जान्हवी कपूर जूनियर एनटीआर और सैफ अली खान के साथ देवरा- चैप्टर में दिखाई देंगी। इस फिल्म में वह लीड एक्ट्रेस होंगी ।

Image credits: instagram-janhvikapoor

इन दो रिलेशन की वजह से RK बने Casanova और Cheater, कहा-अब तो यही पहचान

विक्की कौशल की 7 सबसे कमाऊ फ़िल्में, पहले ही दिन Bad Newz भी हुई शामिल

तब्बू ने 22 साल से क्यों नहीं किया शाहरुख़ खान संग काम? खुद बताई वजह

अगस्त में BO पर महासंग्राम, 3 सुपरस्टार्स की फिल्मों में जबरदस्त टक्कर