शाहरुख खान की जवान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
चौथे वीकेंड पर किंग खान की जवान ने 600 करोड़ के क्लब में एंट्री कर ली है। ऐसा कारनामा करने वाली ये बॉलीवुड की पहली फिल्म है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, 30 सितंबर को जवान ने 9.25 करोड़ का कलेक्शन किया है ।
जवान, भारत में सबसे तेजी से 500 करोड़ की कमाई करने का रिकॉर्ड पहले ही अपने नाम कर चुकी है।
जवान ने ओपनिंग डे पर वर्ल्डवाइड 129.6 करोड़ का कलेक्शन किया था । हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ये एक बड़ा रिकॉर्ड बन चुका है।
SRK की 'जवान' ने अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर 1.3 मिलियन डॉलर की बंपर ओपनिंग दी थी। ये भी एक बड़ा कीर्तिमान ये मूवी बना चुकी है।
'जवान' ने रिलीज़ के बाद पहले संडे को 72 करोड़ की कमाई की थी। बॉक्स ऑफिस हिस्ट्री में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ।
'जवान' ने एडवांस बुकिंग में ही पहला रिकॉर्ड बना दिया था। किंग खान की इस मूवी ने रिलीज़ होने के पहले 44 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था ।
जवान का डायरेक्शन साउथ के डायरेक्टर एटली ने किया है । इस मूवी से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
हीरो भी प्लास्टिक सर्जरी की दुकान, एक ने तो कराया ठुड्डी पर काम
दुनियाभर में साल की सबसे कमाऊ फिल्म बनकर भी Jawan इन 4 मूवीज से पीछे
Gandhi Jayanti 2023: ऐसा रहा गांधी जी पर बेस्ड फिल्मों का BO पर हाल
92 दिन 10 फिल्में और BOX OFFICE पर तहलका, भिड़ेंगे ये 2 सुपरस्टार्स