Hindi

हीरो भी प्लास्टिक सर्जरी की दुकान, एक ने तो कराया पर ठुड्डी पर काम

Hindi

Salman Khan

सलमान खान ( Salman Khan ) ने काफी पहले हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था, दबंग खान बोटॉक्स ( botox) के अलावा चीक फिलर्स भी करवा चुके हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

Aamir Khan

आमिर खान ( Aamir Khan ) ने चेहरे की झुर्रियों को हटाने के लिए कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है। इसके बाद वे फिर से यंग दिखने लगे हैं।  

Image credits: Instagram
Hindi

Saif Ali Khan

करीना कपूर खान के पति सैफ अली खान  ( Saif Ali Khan ) भी बोटॉक्स ट्रीटमेंट करवा चुके है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सैफ ने फेस को लिफ्ट भी करवाया है।

Image credits: saif ali khan instagram
Hindi

Ranbir Kapoor

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor ) एक समय हेयर फॉल की समस्या से जूझ रहे थे। एक्टर ने खुद के लुक को बेहतर करने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट करवाया है। 

Image credits: instagram
Hindi

Shahid Kapoor

शाहिद कपूर ( Shahid Kapoor ) भी अपनी नाक को कॉस्मेटिक सर्जरी से दुरुस्त करवा चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

Raj Kumar Rao

राजकुमार राव   ( Raj Kumar Rao )  ने चिन सर्जरी करवाई है, उनका लुक पहले से बेहतर हो गया है ।

Image credits: Our own
Hindi

Shahrukh Khan

रिपोर्ट के मुताबिक एक छोटे एक्सीडेंट के बाद शाहरुख खान ( Shahrukh Khan) ने भी नाक की सर्जरी करवाई थी ।  

Image credits: Facebook

दुनियाभर में साल की सबसे कमाऊ फिल्म बनकर भी Jawan इन 4 मूवीज से पीछे

Gandhi Jayanti 2023: ऐसा रहा गांधी जी पर बेस्ड फिल्मों का BO पर हाल

92 दिन 10 फिल्में और BOX OFFICE पर तहलका, भिड़ेंगे ये 2 सुपरस्टार्स

महात्मा गांधी के कैरेक्टर में परफेक्ट दिखे ये 6 एक्टर