Hindi

शाहरुख खान की Jawan ने 12 वें दिन बना दिया कमाई का नया रिकॉर्ड

Hindi

रिलीज़ के दूसरे रविवार भी जवान ने की बंपर कमाई

बॉलीवुड फिल्मों का हिसाब- किताब रखने वाली ट्रैकर सैकनिल्क ( Sacnilk ) के शुरुआती अनुमान के मुताबिक, रविवार 17 सितंबर को जवान ने 36.85 करोड़ रुपये की कमाई की है ।

Image credits: instagram
Hindi

शाहरुख की मूवी का मनडे कलेक्शन

शाहरुख खान स्टारर जवान ने  18 सितंबर को 16 करोड़ रुपये कमाए  थे। सोमवार को फिल्म ने कुल मिलाकर 23.92 फीसदी हिंदी ऑक्यूपेंसी हासिल की थी । 

Image credits: Instagram
Hindi

जवान का भारत में कुल कलेक्शन

एटली के डायरेक्शन वाली फिल्म जवान का भारत में अब तक (12 दिनों में ) टोटल कलेक्शन  493.63 करोड़ रुपये हो गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

जवान ने वर्ल्ड वाइड कमाई में बनाया रिकॉर्ड

जवान दुनिया भर में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है । ये मूवी अब तक 860 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। यह सबसे तेजी से इस मुकाम तक पहुंचने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है।

Image credits: instagram
Hindi

पठान को पछाड़ेगी जवान

जवान रिकॉर्ड तोड़ने की होड़ में सबसे आगे चल रही है। शाहरुख खान की ये मूवी पठान को पछाड़ने में तेजी से कदम बढ़ा रही है। पठान ने वर्ल्ड वाइड 1,055 करोड़ रुपये की कमाई की थी ।

Image credits: instagram
Hindi

शाहरुख की दो फिल्म 500 करोड़ के क्लब में

जवान भारत में 500 करोड़ कमाने की दहलीज़ पर पहुंच गई है। वहीं पठान ने देश में 543.09 करोड़ रुपये की कमाई की थी ।

Image credits: instagram
Hindi

जवान की स्टारकास्ट

जवान में नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर, दीपिका पादुकोण,संजय दत्त ने भूमिकाएं निभाई हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑस्कर में होगी जवान की एंट्री !

जवान के डायरेक्टर  एटली ने हाल ही में SRK की इस मूवी को ऑस्कर में भेजे जाने की संभावना जताई है। एटली ने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो जवान को ऑस्कर में ले जाया जाएगा।

Image credits: instagram

वो स्टार जिसने 5 साल में दी 10 Flop, फिर साउथ मूवी में विलेन बन चमका

टूटेगा JAWAN का रिकॉर्ड, बॉक्स ऑफिस हिलाएंगी रोहित शेट्टी की 5 फ़िल्में

कौन है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस जिसका करियर पीक पर आकर इसलिए हुआ बर्बाद

डिजास्टर रही ये 9 महंगी फिल्में, 4 में सुपरस्टार फिर भी नहीं चला जादू