बॉलीवुड फिल्मों का हिसाब- किताब रखने वाली ट्रैकर सैकनिल्क ( Sacnilk ) के शुरुआती अनुमान के मुताबिक, रविवार 17 सितंबर को जवान ने 36.85 करोड़ रुपये की कमाई की है ।
शाहरुख खान स्टारर जवान ने 18 सितंबर को 16 करोड़ रुपये कमाए थे। सोमवार को फिल्म ने कुल मिलाकर 23.92 फीसदी हिंदी ऑक्यूपेंसी हासिल की थी ।
एटली के डायरेक्शन वाली फिल्म जवान का भारत में अब तक (12 दिनों में ) टोटल कलेक्शन 493.63 करोड़ रुपये हो गया है।
जवान दुनिया भर में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है । ये मूवी अब तक 860 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। यह सबसे तेजी से इस मुकाम तक पहुंचने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है।
जवान रिकॉर्ड तोड़ने की होड़ में सबसे आगे चल रही है। शाहरुख खान की ये मूवी पठान को पछाड़ने में तेजी से कदम बढ़ा रही है। पठान ने वर्ल्ड वाइड 1,055 करोड़ रुपये की कमाई की थी ।
जवान भारत में 500 करोड़ कमाने की दहलीज़ पर पहुंच गई है। वहीं पठान ने देश में 543.09 करोड़ रुपये की कमाई की थी ।
जवान में नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर, दीपिका पादुकोण,संजय दत्त ने भूमिकाएं निभाई हैं।
जवान के डायरेक्टर एटली ने हाल ही में SRK की इस मूवी को ऑस्कर में भेजे जाने की संभावना जताई है। एटली ने कहा कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो जवान को ऑस्कर में ले जाया जाएगा।