गुरुवार को अपनी रिलीज के पहले दिन शाहरुख खान की जवान ने भारत में 75 करोड़ रुपए की कमाई की थी ।
शाहरुख खान की जवान मूवी ने इस साल रिलीज़ हुई पठान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ये सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म बन गई है।
एटली के डायरेक्शन में बनी जवान महज़ दो दिनों में ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।
8 सितंबर के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'जवान' ने शुक्रवार ( दूसरे दिन ) को 50 करोड़ रुपये कमाए हैं ।
जवान, महज दो दिनों में 125 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। फाइनल रिपोर्ट आने पर ये आंकड़ा बढ़ सकता हैं।
जवान, देश में फैले भ्रष्टाचार की कहानी कहती है। इसमें आजाद ( शाहरुख खान) को रॉबिनहुड की तरह दिखाया गया है।
जवान में शाहरुख खान का डबल रोल है। दोनों ही किरदारों में किंग खान ने ज़बरदस्त एक्शन सीन फिल्माए हैं।
जवान में शाहरुख खान कई गेटअप बदलते दिखे हैं । वे हर अवतार में परपेक्ट नज़र आए हैं।
जवान में शाहरुख खान, नयनतारा, दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति, सुनील ग्रोवर ने अहम किरदार अदा किए हैं।
कैटरीना कैफ पर मां बनने का दबाव डाल रही विक्की कौशल की फैमिली?
SRK संग काम करने से मना कर चुकीं ये 8 एक्ट्रेस, एक 'जवान' की हीरोइन भी
शाहरुख़ खान की JAWAN ने बनाए कमाई के 7 रिकॉर्ड, इन्हें तोड़ना आसान नहीं
कार्तिक आर्यन की Aashiqui 3 पर आई बड़ी अपडेट,कंफर्म हुआ शूटिंग शेड्यूल