Hindi

SRK संग काम करने से मना कर चुकीं ये 8 एक्ट्रेस, एक 'जवान' की हीरोइन भी

Hindi

1. नयनतारा

ख़बरों की मानें तो 'जवान' में शाहरुख़ के अपोजिट नजर आ रहीं नयनतारा ने फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में आइटम नंबर '1234' करने से इनकार कर दिया था।

Image credits: Facebook
Hindi

क्यों नहीं मानीं नयनतारा?

बताया जाता है कि जिस वक्त '1234 ' शूट हुआ, उस वक्त नयनतारा का प्रभु देवा से ब्रेकअप हुआ था और गाने की कोरियोग्राफी प्रभु के भाई राजू सुंदरम ने की थी।

Image credits: Facebook
Hindi

2. अमीषा पटेल

रिपोर्ट्स की मानें तो अमीषा पटेल को शाहरुख़ खान के अपोजिट 'चलते चलते' और 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' जैसी फ़िल्में ऑफर हुई थीं। लेकिन उन्होंने इन्हें करने से इनकार कर दिया था।

Image credits: Facebook
Hindi

अमीषा के साथ था डेट का इश्यू

अमीषा ने एक बातचीत में कहा था, "कई ऐसी फ़िल्में थीं, जिन्हें मैं नहीं कर सकती थी। मैंने डेट के इश्यूज के चलते वे ठुकरा दीं। इसलिए मुझे इसका अफ़सोस नहीं है।"

Image credits: Facebook
Hindi

3. सामंथा रुथ प्रभु

एटली कुमार ने नयनतारा से पहले सामंथा रुथ प्रभु को 'जवान' ऑफर की थी। लेकिन उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया। क्योंकि वे तब नागा चैतन्य के साथ गृहस्थ जीवन में थीं और परिवार बढ़ाना चाहती थीं।

Image credits: Facebook
Hindi

4. श्रीदेवी

बताया जाता कि श्रीदेवी को शाहरुख़ खान के अपोजिट 'डर' ऑफर हुई थी। लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया था। हालांकि, इसके पीछे की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई।

Image credits: Facebook
Hindi

5. करिश्मा कपूर

'दिल तो पागल है' और 'शक्ति : द पावर' में शाहरुख़ के साथ नजर आईं करिश्मा कपूर को 'कुछ कुछ होता है' और 'अशोका' ऑफर हुई थीं। लेकिन उन्होंने इन फिल्मों में काम करने से मना कर दिया था।

Image credits: Facebook
Hindi

6. सोनम कपूर

रिपोर्ट्स की मानें तो सोनम कपूर शाहरुख़ खान के साथ काम करने से इनकार कर चुकी हैं। क्योंकि उन्हें लगता ही कि एसआरके संग उनकी केमिस्ट्री को ऑडियंस पसंद नहीं करेगी।

Image credits: Facebook
Hindi

7. हेमा मालिनी

हेमा मालनी ने शाहरुख़ खान को लेकर फिल्म 'दिल आशना है' बनाई थी। लेकिन कहा जाता है कि वे उनके साथ काम नहीं करना चाहतीं। क्योंकि उन्हें उनकी एक्टिंग पसंद नहीं है।

Image credits: Facebook
Hindi

8. कंगना रनौत

कंगना रनौत शाहरुख़ खान ही क्या तीनों खान (सलमान और आमिर समेत) संग काम करने से इनकार कर चुकी हैं। हालांकि, वे खुद को एसआरके की बहुत बड़ी फैन मानती हैं।

Image credits: Facebook

शाहरुख़ खान की JAWAN ने बनाए कमाई के 7 रिकॉर्ड, इन्हें तोड़ना आसान नहीं

कार्तिक आर्यन की Aashiqui 3 पर आई बड़ी अपडेट,कंफर्म हुआ शूटिंग शेड्यूल

शाहरुख़ खान की JAWAN साउथ की 3 फिल्मों से पीछे, वर्ल्डवाइड कमाए इतने CR

Jawan ने रिलीज के पहले दिन ही इन 8 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड